19 दिसंबर 2025 को हॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक नई बहस शुरू हो गई। इस बार चर्चा फिल्म की कहानी या विजुअल इफेक्ट्स को लेकर नहीं, बल्कि बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को लेकर है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गोविंदा की कुछ तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल होने लगे, जिनमें उनका लुक बिल्कुल ‘अवतार’ के नीले किरदारों जैसा दिख रहा है।
इन वायरल पोस्ट्स के साथ दावा किया गया कि गोविंदा ने ‘अवतार 3’ में कैमियो किया है। देखते ही देखते यह खबर फैन्स के बीच फैल गई। कोई इसे गोविंदा का इंटरनेशनल कमबैक बता रहा था, तो कोई जेम्स कैमरून के इस फैसले की तारीफ कर रहा था। लेकिन क्या वाकई गोविंदा ‘अवतार 3’ का हिस्सा हैं?
क्या सच में गोविंदा हैं Avatar 3 का हिस्सा?
सबसे पहले साफ कर देना जरूरी है कि गोविंदा का ‘अवतार 3’ से कोई लेना-देना नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें और वीडियो पूरी तरह से फर्जी हैं। न तो जेम्स कैमरून की टीम की ओर से और न ही गोविंदा या उनके मैनेजमेंट की तरफ से ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी दी गई है। सामने आया कि जिन तस्वीरों को गोविंदा का ‘अवतार 3’ लुक बताया जा रहा है, वे असल में फिल्म से जुड़ी नहीं हैं। यह सिर्फ सोशल मीडिया पर फैलाया गया एक भ्रम है, जिसे लोगों ने बिना जांचे-परखे सच मान लिया।
AI से बनी हैं गोविंदा की वायरल तस्वीरें
जांच में यह भी सामने आया कि गोविंदा की जो तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, वे AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाए गए हैं। आज के समय में AI टूल्स इतने एडवांस हो चुके हैं कि किसी भी इंसान को किसी भी किरदार में दिखाना बेहद आसान हो गया है। इन तस्वीरों में गोविंदा को नीली स्किन, लंबे बाल और ‘अवतार’ फिल्म के नावी किरदारों जैसे चेहरे के साथ दिखाया गया है। पहली नजर में ये तस्वीरें इतनी असली लगती हैं कि आम दर्शक आसानी से धोखा खा सकता है।
जब गोविंदा ने ‘अवतार’ ठुकराने का दावा किया था
इस वायरल खबर के पीछे एक पुरानी बात भी है, जिसने लोगों को इस अफवाह पर यकीन करने की वजह दे दी। कुछ साल पहले गोविंदा ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें फिल्म ‘अवतार’ का ऑफर मिला था। गोविंदा का दावा था कि उन्होंने ही फिल्म का नाम ‘अवतार’ सुझाया था। गोविंदा के मुताबिक, फिल्म में पूरे शरीर पर नीला पेंट लगाना था, जो उन्हें मंजूर नहीं था। इसी वजह से उन्होंने यह फिल्म करने से मना कर दिया। यही बयान समय-समय पर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा है। अब जब ‘अवतार 3’ रिलीज हुई और गोविंदा की नीली तस्वीरें सामने आईं, तो लोगों को लगा कि शायद अब उन्होंने यह ऑफर स्वीकार कर लिया हो। लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है।
‘अवतार: फायर एंड ऐश’ को लेकर असली अपडेट क्या है?
‘अवतार’ फ्रेंचाइज़ी के तीसरे पार्ट ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ को लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त उत्साह था। जेम्स कैमरून की यह फिल्म अपने शानदार विजुअल्स और दमदार कहानी के लिए चर्चा में है। इस फिल्म में पुराने मुख्य किरदारों के साथ कुछ नए कैरेक्टर्स जरूर जोड़े गए हैं, लेकिन इनमें किसी भी भारतीय अभिनेता, खासकर गोविंदा, का नाम शामिल नहीं है। फिल्म की कास्ट लिस्ट और क्रेडिट्स में भी गोविंदा का जिक्र नहीं मिलता।





