पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जयंती शताब्दी वर्ष के समापन अवसर पर ग्वालियर में ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट’ होने जा रहा है। समिट में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जानकारी दी है कि इस आयोजन में 2 लाख करोड़ से अधिक के औद्योगिक कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण होगा।
उन्होंने कहा कि यह ग्रोथ समिट प्रदेश में औद्योगिक निवेश को गति देने, उत्पादन क्षमता बढ़ाने और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित करने की दिशा में एक निर्णायक कदम साबित होगा। मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में आने वाले सभी निवेशक और उद्यमियों का स्वागत करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश निवेश के लिए एक आदर्श राज्य बन रहा है और सरकार निवेशकों को अनुकूल वातावरण मुहैया कराने के लिए हर कदम उठा रही है।
अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट का आयोजन
ग्वालियर के मेला ग्राउंड में 25 दिसंबर को ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट’ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर हो रहा है। समिट में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा ‘रोज़गार के अवसर पैदा होंगे’
सीएम मोहन यादव ने बताया कि ग्रोथ समिट के दौरान 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक के औद्योगिक कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया जाए। इनमें मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल, लॉजिस्टिक्स, आईटी और ग्रीन एनर्जी जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं। समिट के दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में विकसित किए गए नए औद्योगिक क्षेत्र, क्लस्टर और प्लग-एंड-प्ले औद्योगिक इकाइयों का शुभारंभ किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि इन निवेश प्रस्तावों और औद्योगिक परियोजनाओं के धरातल पर उतरने से स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। विशेष रूप से ग्वालियर-चंबल अंचल के युवाओं को उद्योगों से जुड़ने और कौशल आधारित रोजगार पाने का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस निवेश को रोजगार से सीधे जोड़ने पर है ताकि औद्योगिक विकास का सीधा लाभ नागरिकों तक पहुंच सके और इसके लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है।





