SSC GD Constable Recruitment: केंद्रीय सुरक्षा बलों में एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल के 25 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 दिसंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती को लेकर 23 दिसंबर 2025 को कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक सूचना भी जारी की है।
SSC की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि “सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (CAPFs) और SSF में कांस्टेबल (GD) और असम राइफल्स परीक्षा, 2026 में राइफलमैन (GD) के लिए उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन आखिरी तारीख से काफी पहले जमा कर दें। अंतिम तिथि का इंतजार बिल्कुल न करें, क्योंकि अंतिम दिनों में वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक के कारण लॉगिन या कनेक्शन फेल होने के चलते आवेदन में परेशानी आ सकती है। आयोग ने यह भी साफ कर दिया है कि आवेदन की अंतिम तिथि में किसी भी स्थिति में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले SSC की आधिकारिक अधिसूचना अवश्य पढ़ें। किसी भी बदलाव की स्थिति में आयोग का निर्णय अंतिम होगा।
SSC GD Constable 2026 Vacancy Details
कुल पद: 25487
किन पदों पर होगी भर्ती: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) और असम राइफल्स (एआर) में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के पदों पर भर्ती किया जाएगा।
पदों का विवरण
पुरूष उम्मीदवारों के लिए-
- सीमा सुरक्षा बल (BSF)- 524
- सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF)- 13135
- सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स(CRPF)- 5366
- सशस्त्र सीमा बल (SSB)- 1764
- इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP)- 1099
- असम राइफल्स (AR)- 1556
- सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स- 23
महिला उम्मीदवारों के लिए-
- BSF 92
- CISF 1460
- CRPF 124
- SSB 0
- ITBP 194
- Assam Rifles 150
- SSF 0
आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष रखी गई है। एससी/एसटी/ओबीसी/ईएसएम आदि को नियम अनुसार आयु छूट भी प्रदान की जाएगी।आयु की गणना 01 जनवरी 2026 के आधार पर जाएगी। उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिक (10वीं) पास होना अनिवार्य है। योग्यता की कट-ऑफ तिथि 01 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट जा सकते हैं।
आवेदक शुल्क: आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है, जिसमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग जैसे माध्यमों का इस्तेमाल कर सकते हैं। महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और भूतपूर्व सैनिकों (ESM) को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षा (PST), और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया को भी पूरा करना होगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि; 01 दिसंबर 2025
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2025
- फीस भुगतान अंतिम तिथि: 01 जनवरी 2026
- करेक्शन विंडो: 08–10 जनवरी 2026 खोली जाएगी।
- CBE परीक्षा: फरवरी–अप्रैल 2026 (संभावित तारीख)
SSC GD: कैसे करें अप्लाई
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर Apply सेक्शन में जाकर संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें
- यहां पहले New User? Register Now लिंक पर क्लिक करके मांगी गयी जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कर लें।
- इसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
SSC GD Notice
https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/NoticeBoards/Notice_23122025.pdf
https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/NoticeBoards/Notice_of_CTGD_2026.pdf





