Thu, Dec 25, 2025

Karnataka Bus Accident: कर्नाटक के चित्रदुर्ग में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर के बाद लगी आग में 12 से ज्यादा लोग जिंदा जले

Written by:Ankita Chourdia
Published:
Karnataka Bus Accident: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में बुधवार-गुरुवार की रात एक निजी स्लीपर बस और ट्रक की टक्कर के बाद आग लग गई। हादसे में 12 से अधिक यात्रियों की जलकर मौत हो गई है, जबकि कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Karnataka Bus Accident: कर्नाटक के चित्रदुर्ग में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर के बाद लगी आग में 12 से ज्यादा लोग जिंदा जले

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। हिरियूर तालुका के गोरलट्टू इलाके में एक निजी स्लीपर बस और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। इस दुर्घटना में 12 से ज्यादा यात्रियों की जलकर मौत हो गई है। पुलिस ने आशंका जताई है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा रात करीब 12 बजे हुआ। निजी स्लीपर बस बेंगलुरु से गोकार्णा की तरफ जा रही थी, तभी सामने से आ रहे एक ट्रक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते बस और ट्रक दोनों आग का गोला बन गए। आग इतनी तेजी से फैली कि बस के अंदर सो रहे यात्रियों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।

बस में सवार थे 32 लोग

जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त बस में ड्राइवर और कंडक्टर समेत कुल 32 लोग सवार थे। टक्कर होते ही ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बस में फंसे यात्रियों में से 12 से अधिक लोगों के जिंदा जलने की पुष्टि हुई है। आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि बचाव कार्य में भी काफी दिक्कतें आईं।

हादसे की सूचना मिलते ही DSP शिवकुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। दमकल विभाग की गाड़ियों और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घायलों को तुरंत चित्रदुर्ग जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। गंभीर रूप से झुलसे और घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए बेंगलुरु रेफर किया गया है।

कंडक्टर ने बताई आपबीती

हादसे में घायल बस कंडक्टर मोहम्मद सलीम ने बताया कि दुर्घटना के वक्त वे सो रहे थे। टक्कर के झटके से बस की खिड़की का शीशा टूट गया और वे बस से बाहर गिर पड़े। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। सलीम के हाथ और पैरों में चोटें आई हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शुरुआती जांच में तेज रफ्तार व लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है।