Wed, Dec 24, 2025

बैंक ऑफ इंडिया ने निकाली 400 पदों पर भर्ती, 25 दिसंबर से आवेदन शुरू

Published:
बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिसशिप का मौका सामने आया है। 400 पद खाली हैं। 25 दिसंबर से एप्लिकेशन लिंक एक्टिव होगा। आइए जानें कौन, कैसे और कब तक अप्लाई कर सकते हैं?
बैंक ऑफ इंडिया ने निकाली 400 पदों पर भर्ती, 25 दिसंबर से आवेदन शुरू

बैंक ऑफ़ इंडिया ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 25 दिसंबर से शुरू होने वाली है। 10 जनवरी 2026 तक इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इससे पहले सभी कैंडिडेट्स को पात्रता और चयन प्रक्रिया समेत अन्य जानकारी होनी चाहिए। जिसके लिए अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।

रिक्त पदों की संख्या 400 है। वैकेंसी को अलग-अलग जॉन के हिसाब से बांटा गया है। जनरल के लिए 195, ईडब्ल्यूएस के लिए 35, ओबीसी के लिए 75, एसटी के लिए 42 और एससी के लिए 49 पद खाली हैं।  फॉर्म भरने के लिए सभी उम्मीदवारों को 800 रुपये के साथ जीएसटी का भुगतान शुल्क के तौर पर करना होगा। वहीं एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए फीस 600 रुपये+ जीएसटी है। जबकि पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये+जीएसटी निर्धारित किया गया।

कौन भर सकता है एप्लिकेशन फॉर्म?

आयु सीमा:– फॉर्म भरने के लिए 1 दिसंबर 2025 तक उम्मीदवारों की आयु सीमा कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। एससी/एसटी को 5 साल, ओबीसी को 3 साल और पीडबल्यूडी उम्मीदवारों को 10 साल की छूट आयु सीमा में दी जाएगी। कैंडीडेट्स की जन्मतिथि 2 दिसंबर 1997 से लेकर 1 दिसंबर 2005 के बीच होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता:- किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ग्रेजुएशन की डिग्री 21 अप्रैल 2021 से लेकर 21 दिसंबर 2025 के बीच की होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया और वेतन 

सेलेक्शन प्रोसेस:- उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और लोकल लैंग्वेज टेस्ट के आधार पर होगा। परीक्षा कल 100 अंकों की होगी। उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रश्नों की संख्या भी 100 होगी। प्रश्न पत्र 4 सेक्शन में बंटा होगा- जनरल एंड फाइनेंशियल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एंड रीजनिंग एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज और कंप्यूटर नॉलेज। सभी सेक्शन में 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर पर एक अंक मिलेगा। नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी होगा। चयनित  उम्मीदवार लोकल लैंग्वेज टेस्ट में शामिल हो पाएंगे।इसके बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस दौरान जरूर दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा।

वेतन:– ट्रेनिंग का पीरियड 1 साल का होगा। नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को हर महीने 13 हजार रुपये स्टाइपेन्ड दिया जाएगा। जिसमें 4500 रुपये केंद्र सरकार देगी।

ऐसे करें आवेदन 

  1. सबसे पहले अप्रेंटिसशिप पोर्टल https://nats.education.gov.in पर जाएं।
  2. इसके बाद बैंक ऑफ़ इंडिया अप्रेंटिसशिप के (BOI Recruitment 2025) अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
  3. स्टूडेंट रजिस्टर या लॉग इन सेक्शन में जाकर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करें।
  4. फिर यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें और आवेदन पत्र को भरें।
  5. अप्रेंटिसशिप के लिए पात्र कैंडीडेट्स को बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से आवेदन के बाद 48 घंटे के भीतर ईमेल भेजा जाएगा।
  6. इसके बाद एप्लीकेशन शुल्क का भुगतान करना होगा।
बैंक ऑफ इंडिया भर्ती नोटिफिकेशन देखें