Mon, Dec 29, 2025

इन 5 वुमन सेंट्रिक फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, बनी हाइएस्ट ग्रॉसिंग मूवीज

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
बॉलीवुड में कई सारी फिल्मों का निर्माण होता है जो दर्शकों का मनोरंजन करती है। आज हम आपको कुछ वुमन सेंट्रिक फिल्मों के बारे में बताते हैं। जिनके आगे बड़ी-बड़ी फिल्में भी फेल है।
इन 5 वुमन सेंट्रिक फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, बनी हाइएस्ट ग्रॉसिंग मूवीज

सिनेमा जगत में अक्सर ही हीरो और हीरोइन के फिल्म में किरदार और फीस में अंतर की बात की जाती है। अक्सर यह सुनने में आता है कि हीरो की फीस ज्यादा इसलिए होती है क्योंकि फिल्म को सफल बनाने में उनकी ज्यादा क्षमता होती है। हालांकि यह बीते जमाने की बातें हो चुकी है और अब किसी भी फिल्म को हिट बनाने के लिए हीरो की जरूरत नहीं होती। आज का ऐक्ट्रेस अपने दम पर फिल्मों को सफल बनाने की काबिलियत रखती हैं और उन्होंने यह कर भी दिखाया है।

बॉलीवुड में कई फीमेल सेंट्रिक फिल्मों का निर्माण हुआ है और इन फिल्मों को हिट बनाने में हीरोइन का विशेष योगदान रहा। चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही फिल्मों के बारे में बताते हैं जिनमें हीरो और हीरोइन एक्ट्रेस की थी और इन फिल्मों की कहानी से लेकर किरदारों की एक्टिंग ने लोगों को दीवाना बना दिया।

द केरल स्टोरी (Women Centric Movies)

यह कहानी पूरी तरह से महिला किरदारों पर आधारित थी। 2023 में आई अदा शर्मा की फिल्म हाईएस्ट ग्रॉसिंग वुमन सेंट्रिक फिल्म है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 242.20 करोड़ का बिजनेस किया था और इसकी कहानी लाजवाब थी।

राजी

आलिया भट्ट की यह फिल्म भी हाईएस्ट ग्रॉसिंग वुमन सेंट्रिक फिल्मों में से एक है। मेघना गुलजार के निर्देशन में तैयार की गई इस फिल्म में आलिया भट्ट का कमाल का किरदार था और उनके साथ विक्की कौशल को देखा गया था। इस फिल्म ने तकरीबन 123.84 करोड़ का बिजनेस घरेलू बॉक्स ऑफिस पर किया था।

तनु वेड्स मनु रिटर्न

कंगना रनौत की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक तनु वेड्स मनु का दूसरा हिस्सा भी इस लिस्ट में शामिल है। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कंगना के अलावा आर माधवन और जिम्मी शेरगिल जैसे सितारे भी देखे गए थे लेकिन पूरी कहानी हीरोइन के इर्दगिर्द घूमती है। 2015 में आई इस फिल्म ने 150.80 करोड रुपए का बिजनेस किया था।

क्रू

इस फिल्म में करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू जैसी शानदार एक्ट्रेस को देखा गया था। यह 2024 की हिट फिल्मों में शुमार है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था। जानकारी के मुताबिक राजेश ए कृष्ण के निर्देशन में बनी इस पल में 89.92 करोड रुपए कमाए थे।

मणिकर्णिका

कंगना रनौत को अक्सर महिलाओं को बढ़ावा देते हुए देखा जाता है और मणिकर्णिका में वह झांसी की रानी के किरदार में नजर आई थी। 2019 में आई ये फिल्म हाईएस्ट ग्रॉसिंग वुमन सेंट्रिक फिल्मों में से एक है। इसने बॉक्स ऑफिस पर 92.19 करोड रुपए कमाए थे।