Sun, Dec 28, 2025

DA Hike : कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए खुशखबरी, जल्द बढ़ेंगे DA समेत अन्य भत्ते! 40000 तक बढ़ेगी सैलरी, जानें ताजा अपडेट

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
DA Hike : कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए खुशखबरी, जल्द बढ़ेंगे DA समेत अन्य भत्ते! 40000 तक बढ़ेगी सैलरी, जानें ताजा अपडेट

7th Pay Commission/Central Employee DA Hike 2023 : केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है।लेबर मिनिस्ट्री द्वारा AICPI Index के मई के आंकड़े जारी कर दिए गए है, इसमें 0.50 अंक की बढ़ोत्तरी हुई है और स्कोर 45.58% पहुंच गया है, ऐसे में जुलाई से डीए में 4 फीसदी फिर वृद्धि तय मानी जा रही है, हालांकि अभी जून के आंकड़ें आना बाकी है, जिसके बाद महंगाई भत्ते की अगली दर पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।

46फीसदी डीए का लाभ जल्द

वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 42% DA का लाभ मिल रहा है, अगर 4% पर फिर मुहर लगती है तो यह बढ़कर 46% हो जाएगा। इसे 1 जुलाई 2023 से लागू किए जाने की संभावना है । चुकी पिछला डीए जनवरी से जून तक लागू था, ऐसे में नई दरें जुलाई से लागू होना तय है। इससे 1 करोड़ कर्मचारी-पेंशनर्स लाभान्वित होंगे। नई दरें जुलाई से दिसंबर 2023 के लिए लागू होंगी। संभावना जताई जा रही है कि आगामी चुनाव से पहले रक्षाबंधन से दिवाली के बीच कभी भी केन्द्र सरकार द्वारा इसका ऐलान किया जा सकता है, हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि कितना डीए बढ़ेगा और कब इसका ऐलान किया जाएगा।

इतनी बढ़ेगी सैलरी

उदाहरण के तौर पर,अगर क‍िसी सरकारी कर्मचारी की बेस‍िक सैलरी 18000 रुपये है तो इस पर उसे 42 प्रत‍िशत यानी 7560 रुपये का महंगाई भत्‍ता म‍िलता है, लेक‍िन यद‍ि महंगाई भत्‍ता बढ़कर 46 प्रत‍िशत हो जाता है तो महंगाई भत्‍ता बढ़कर 8280 रुपये महीने हो जाएगा,इस ह‍िसाब से हर महीने सैलरी में 720 रुपये बढ़ जाएंगे।यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपये हुई तो उन्हें 4 फीसदी अधिक डीए के लिहाज से हर महीने 2,276 रुपये ज्यादा मिलेंगे। सालाना उन्हें 27,312 रुपये का फायदा होगा।बता दे कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए DA का फॉर्मूला – [(पिछले 12 महीने के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) का औसत – 115.76)/115.76]×100 ।

HRA में भी वृद्धि संभव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महंगाई भत्ते के साथ HRA में भी वृद्धि की जा सकती है। आखिरी बार एचआरए को जुलाई 2021 में बढ़ाया गया था और 25% का इजाफा देखने को मिला था। इस बार 3 फीसदी तक की वृद्धि की संभावना है।  माना जा रहा है कि X श्रेणी के शहरों में 3 फीसदी और Y श्रेणी के शहरों में केवल 2 फीसदी और Z श्रेणी में 1 फीसदी तक एचआरए को बढ़ाया जा सकता है। चुंकी सरकारी कर्मचारी का एचआरए शहर के आधार पर बढ़ाया जाता है, इसे X, Y, और Z कैटेगरी में रखा जाता है। फिलहाल Z वर्ग के कर्मचारी को उनकी बेसिक सैलरी पर 9, Y को 18 और X को 27% HRA मिलता है।