MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

MP News : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, किसानों के लिए यह बड़ी मांग

Written by:Kashish Trivedi
Published:
MP News : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, किसानों के लिए यह बड़ी मांग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में किसानों (MP Farmers) के लिए सरकार द्वारा बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। इसी बीच अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamalanth)  ने सीएम शिवराज (CM Shivraj) से किसानों के लिए बड़ी मांग की है। कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखे अपने पत्र में क्रेडिट कार्ड रिन्यू (credit card renewal) की आखिरी तारीख को बढ़ाने की बात कही है। सहकारी समिति (cooperative Society) के माध्यम से क्रेडिट कार्ड रिन्यू करने की आखिरी तारीख 28 मार्च है।

वहीं अगर किसान द्वारा 28 मार्च क्रेडिट कार्ड को रिन्यू नहीं किया जाता है तो उन्हें उनके लंबित ऋण पर ब्याज की अदायगी करनी होगी। जिसका मामला अब कमलनाथ ने सीएम से सामने उठाया है। अभी Kamalnath का कहना है कि मौसम की मार के कारण पहले ही किसानों को फसलों में काफी नुकसान हुआ है। खरीफ की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है जबकि सहकारी समिति के माध्यम से क्रेडिट कार्ड रिन्यू करने की अंतिम तारीख 28 मार्च रखी गई है।

Read More : CBSE : जल्द जारी होंगे 12वीं टर्म-1 के रिजल्ट, टर्म-2 परीक्षा पर आई नई अपडेट, छात्रों के लिए जानना जरूरी

वहीं उन्होंने तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की है। पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि गेहूं की फसल अभी कैसी है ऐसे में फसलों को बेचने में करीब 2 से 3 महीने का समय लग जाएगा। इसलिए कर्ज चुकाने के लिए किसानों के समय को बढ़ाया जाना जरूरी है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक रबी की पूरी फसल भीख नहीं जाती, तब तक किसानों को ऋण चुकाने की तारीखों को आगे बढ़ाया जाना चाहिए। किसान पहले से ही तबाही का मंजर झेल रहे।

कई जिलों में मानसून के कारण अतिवृष्टि और बाढ़ के कारण किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में यह उनके लिए यह राहत का विषय होगा। साथ ही साथ उन्हें ऋण चुकाने के लिए पर्याप्त समय भी मिल जाएगा। बता दे मध्य प्रदेश में सहकारी समिति के माध्यम से क्रेडिट कार्ड रिन्यू करने की आखिरी तारीख 28 मार्च है। वहीं अगर किसान द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड को रिन्यू नहीं किया जाता है और ना ही राशि का भुगतान नहीं किया जाता है तो किसानों को लंबित ऋण की राशि पर ब्याज चुकाना होगा।