Sun, Dec 28, 2025

कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, मिलेगा अवकाश का लाभ, आदेश जारी, इतने दिन बंद रहेंगे कार्यालय

Written by:Kashish Trivedi
Published:
कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, मिलेगा अवकाश का लाभ, आदेश जारी, इतने दिन बंद रहेंगे कार्यालय

Employees Holiday :कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। उनके लिए अवकाश की घोषणा की गई है। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के तहत उन्हें स्थानीय अवकाश का लाभ दिया जाएगा। इस दौरान स्थानीय कार्यालय को बंद रखा जाएगा। जिसका लाभ उन्हें मिलना है।

स्थानीय अवकाश की घोषणा

राजस्थान के बीकानेर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के तहत उन्होंने वर्ष 2023 के लिए जिले में स्थानीय अवकाश की घोषणा की है। जिला कलेक्टर द्वारा स्थानीय अवकाश की घोषणा की गई है। जिसमें 24 मार्च शुक्रवार को गणगौर मेले के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेगा। इस दौरान प्रदेश के बीकानेर जिले में सभी शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे। इसके अलावा 10 नवंबर शुक्रवार को धनतेरस के अवसर पर जिले व्यवस्था में अवकाश की घोषणा की गई है।

अवकाश की घोषणा

इससे पहले राजस्थान सरकार द्वारा सार्वजनिक और ऐक्छिक अवकाश की घोषणा कर दी गई है। वहीं अब सभी जिलों में कलेक्टर द्वारा स्थानीय अवकाश की घोषणा की जाती है। बीकानेर कलेक्टर द्वारा आदेश जारी किया गया है। ऐसे में 2 दिनों ने अवकाश का लाभ मिलेगा।

सीएम का जताया आभार

दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। चैत्र शुक्ल पंचमी 26 मार्च को महाराज गुह्ययाराज निषाद जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के बाद निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सीएम से मुलाकात की गई। इस दौरान अवकाश घोषित करने के लिए आभार जताया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने निषाद जयंती को विशाल और भव्य बनाने के निर्देश भी दिए हैं साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार मछुआ समुदाय के हित में जल्द बड़े कदम उठाएगी।

26 मार्च को अवकाश घोषित

ऐसे में उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों के लिए 26 मार्च को अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान शासकीय कार्यालय को बंद रखा जाएगा।