Sat, Dec 27, 2025

Guna : सहायक नेत्र चिकित्सक के घर लोकायुक्त की छापेमारी कार्रवाई, अहम दस्तावेज बरामद, आय से अधिक संपत्ति का मामला

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Guna : सहायक नेत्र चिकित्सक के घर लोकायुक्त की छापेमारी कार्रवाई, अहम दस्तावेज बरामद, आय से अधिक संपत्ति का मामला

गुना, डेस्क रिपोर्ट। मंगलवार को आय से अधिक मामले में गुना जिले में लोकायुक्त द्वारा (Guna lokayukt) बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल गुना (guna) जिले की आरोन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (community health center) के सहायक नेत्र चिकित्सक (assistant eye doctor) के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला सामने आया। जिसका बाद लोकायुक्त टीम (lokayukt team) ने उनके 2 घर पर एक साथ दबिश दी है।

मंगलवार सुबह लोकायुक्त टीम द्वारा गुना स्थिति ख्यावदा कॉलोनी में उनके निवास और घटावदा गांव में स्थित घर पर एक साथ छापेमार कार्रवाई की गई। दो जगह हुई एक साथ कार्रवाई में लोकायुक्त टीआई राघवेंद्र ऋषि ईश्वर ने बताया कि 2 टीम आय से अधिक संपत्ति की जांच कर रही है। चल-अचल संपत्ति में पैसा निवेश की जानकारी ली जा रही है।

Read More : Rewa Bribe News : लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, जनपद पंचायत CEO 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

सहायक नेत्र चिकित्सक के पी रघुवंशी के घर पर लोकायुक्त छापे मारे दोनों ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की गई है। वहीं दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। अगर कार्रवाई के बाद ही मामले का पता चल पाएगा। हालांकि कार्यवाही पूरी होने के बाद छापामार कार्रवाई में भारी संपत्ति उजागर होने की संभावना है।