Thu, Dec 25, 2025

गुजरात विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जेठाभाई भरवाड़ ने दिया इस्तीफा, ये है वजह 

Published:
जेठाभाई भरवाड़ ने गुजरात विधानसभा के डिप्टी स्पीकर पद से इस्तीफा दे दिया है। यह कदम उन्होनें व्यस्त शेड्यूल का हवाला देते हुए उठाया है। स्पीकर शंकरभाई ने इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है।   
गुजरात विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जेठाभाई भरवाड़ ने दिया इस्तीफा, ये है वजह 

गुजरात विधानसभा उपाध्यक्ष जेठाभाई भरवाड़ (Jethabhai Bharwad) ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होनें गांधीनगर स्थित विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी के सरकारी आवास में अपना त्यागपत्र सौंपा, जिसे स्वीकार भी कर लिया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, प्रदेश अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा और संगठन सचिव रत्नाकर भी मौजूद रहें। उनके इस फैसले से राज्य में राजनीतिक हलचल देखी जा रही है।

जेठाभाई भरवाड़, जिन्हें “जेठाभाई अहीर” के नाम से भी जाना जाता है। वह प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं। काफी लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए हैं। प्रवक्ता जीतूभाई वाघाणी ने बताया कि उन्होनें यह कदम वयस्त शेड्यूल और अन्य जिम्मेदारियों के कारण उठाया है।

भरवाड़ ने पहले भी उठाया था मुद्दा 

जीतूभाई वाघाणी मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, “भरवाड़ पंचमहल डेयरी, NAFEDऔर अन्य सरकारी संस्थानों से जुड़े एक सहकारी नेता है। व्यस्त कार्यक्रम के कारण उन्होंने पहले भी पार्टी के भीतर कई बार यह मुद्दा उठाया था। इसलिए पार्टी ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। उन्होनें इस्तीफा मैत्रीपूर्ण तरीके और अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है।” उन्होनें आगे कहा, “वह अपनी जिम्मेदारियां प्रभावी ढंग से निभाते रहेंगे। पार्टी के मार्गदर्शन, सार्वजनिक जीवन और सहकारी क्षेत्र में अब भी जरूरत होगी, तो वह उपलब्ध होंगें।”

6 बार रह चुके हैं शेहरा से विधायक

75 वर्षीय जेठाभाई भरवाड़ 1998 से लेकर अब तक 6 बार पंचमहल जिले के शेहरा विधासभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। दो बार उन्हें विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के तौर पर चुना गया है। पहला टेन्योर 7 सितंबर 2021 से लेकर 8 दिसंबर 2022 तक चला था। वहीं दूसरी बार उन्हें 20 दिसंबर 2022 को विधानसभा उपाध्यक्ष बनाया गया था। जल्द ही नए विधानसभा डिप्टी स्पीकर के नाम की घोषणा हो सकती है।