भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जन्मजयन्ती पर ग्वालियर में आज मध्य प्रदेश सरकार ने अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट-2025 का आयोजन किया, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया,अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट-2025 में अतिथियों ने 2 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों के कार्यों का भूमिपूजन किया साथ ही 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की औद्योगिक परियोजनाओं का लोकार्पण किया, आयोजन में ग्वालियर के ऐतिहासिक व्यापार मेले का शुभारंभ भी किया गया ।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव , मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर विशेष रूप से मौजूद थे। इस आयोजन में 25 हजार लाभार्थियों एवं हजारों उद्यमी एवं निवेशकों ने भी भाग लिया, कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने अन्य अतिथियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई एक प्रदर्शनी को देखा इस प्रदर्शनी में अटलजी के दूरदर्शी नेतृत्व, औद्योगिक दृष्टि तथा उनसे प्रेरित मध्यप्रदेश की विकास यात्रा को दर्शाया गया है।
“निवेश से रोज़गार – अटल संकल्प, उज्ज्वल मध्यप्रदेश”
“निवेश से रोज़गार – अटल संकल्प, उज्ज्वल मध्यप्रदेश” की थीम पर आधारित इस समिट में पिछले 2 वर्षों में प्रदेश में हुए औद्योगिक विस्तार, निवेश उपलब्धियों और रोज़गार सृजन के वास्तविक परिणामों को सबके साथ साझा किया गया। समिट में भूमि-पूजन और लोकार्पण के साथ भूमि आवंटन और आशय-पत्र भी वितरित किये गए । इस अवसर पर रोज़गार उपलब्ध कराने वाली औद्योगिक इकाईयों की स्थापना एवं संचालन करने वाले निवेशकों को सम्मानित किया गया। समिट में संभाग स्तर पर औद्योगिक भूमि आवंटन से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएँ भी की गईं।
आज के दिन अटल जी भूमि पर आना मेरा सौभाग्य : अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि जहाँ अटल जी का जन्म हुआ उनके जीवन का शुरूआती काल बीता आज उनकी ही 101वीं जयंती पर मुझे उस पवित्र भूमि पर आने का मौका मिला , अटल जी ने ना केवल इस देश को अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचाने में मदद की बल्कि उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के स्व को जगाने में लगा दिया सुशासन तक की यात्रा को उन्होंने आगे किया , अटल जी ने अंग्रेजी के बोलबाले के समय में यूएन में हिंदी में भाषण देकर भारतियों का सर गर्व से ऊँचा किया था, अटल जी राजनीति के अजातशत्रु थे।
ग्वालियर ने देश के स्वराज को बल देने का काम किया
गृह मंत्री अमित शाह ने ग्वालियर शहर की तारीफ करते हुए कहा ये वो शहर है जिसने अनेक सदियों तक भारत को कई मायने में कई क्षेत्रों में ऊर्जा देने और गति देने का काम किया है जब मुगलों के सामने लड़ना था तब यहीं से लड़ाई की शुरुआत हुई , यहीं पर एक बड़ा थाना दिल्ली के मुहाने पर बनाया गया था और हमेशा हमारे स्वराज को बल देने का काम हुआ, तानसेन से लेकर आज तक ग्वालियर घराने के साजिंदों और गायकों ने हमारी सांगीतिक विरासत को शक्ति देने के काम किया।
बढ़ते निवेश पर सरकार के प्रयासों की सराहना की
अमित शाह ने कहा कि भारत जल्द ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है और नि:संदेह यह तय है कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि में मध्य प्रदेश का योगदान सबसे बड़ा होगा। उन्होंने प्रदेश के नेतृत्व और प्रशासनिक क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि यहां निवेश के लिए अनुकूल वातावरण, स्पष्ट नीतियां और मजबूत इच्छाशक्ति दिखाई देती है। इन्हीं सभी प्लस फैक्टर्स से ही मध्य प्रदेश ने इस साल देश में बड़ी संख्या में निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए हैं। इस मामले में मध्यप्रदेश ने देश में तीसरा स्थान हासिल किया है।
औद्योगिक भविष्य की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश निवेश, रोजगार और समावेशी विकास का एक नया मॉडल गढ़ रहा है। अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट से प्रदेश में औद्योगिक विस्तार को नई गति मिलेगी और युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश अब साकार होती संभावनाओं का अग्रणी केंद्र बन चुका है। उन्होंने कहा कि आज का यह आयोजन प्रदेश के उज्जवल औद्योगिक भविष्य की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है।
मध्यप्रदेश “भारत के विकास और अवसरों का केंद्र”
मुख्यमंत्री ने कहा है कि मध्यप्रदेश में निवेश हर मायने में फायदे का सौदा है। मध्यप्रदेश, देश का दिल होने के साथ-साथ देश की आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रमुख पड़ाव है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश अनंत संभावनायें लिए हुए है। देश के मध्य में स्थित होने के कारण मध्यप्रदेश व्यापार, व्यवसाय, उद्योग-धंधे लगाने से लेकर अपने उत्पाद को निर्यात करने के लिए एक अनुपम केंद्र बन रहा है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मध्यप्रदेश को “भारत के विकास और अवसरों का केंद्र” बताते हुए सभी निवेशकों से प्रदेश में निवेश जरूर करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश आज उन चुनिंदा राज्यों में है, जहाँ प्राकृतिक संसाधन, उद्योग-अनुकूल नीतियाँ, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और स्थिर शासन, सभी निवेशकों के लिए आदर्श वातावरण तैयार करते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश अपनी कई विशिष्ट पहचानों के कारण पूरे देश में अद्वितीय है।
नए औद्योगिक क्षेत्र और परियोजनाओं का लोकार्पण
ई जीरो एफआईआर का शुभारंभ
नया इतिहास लिख रहा मध्य प्रदेश
MP हर क्षेत्र में लिख रहा विकास के नए आयाम
लाल सलाम को अंतिम सलाम, अमित शाह की तारीफ
स्वराज की यात्रा को सुशासन तक ले गए अटल जी
अमित शाह ने सीएम डॉ मोहन यादव को दी बधाई
ये निवेश क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए महत्वपूर्ण
एमपी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तारीफ
निश्चित विकसित राज्य बनेगा मध्य प्रदेश
अतुल सक्सेना की रिपोर्ट





