Sat, Dec 27, 2025

दीपिका की फिल्म ‘छपाक’ का ग्वालियर में हुआ विरोध, माफी मांगने की मांग

Written by:Mp Breaking News
Published:
दीपिका की फिल्म ‘छपाक’ का ग्वालियर में हुआ विरोध, माफी मांगने की मांग

ग्वालियर। जे एन यू छात्रों के समर्थन में खड़ी हुई फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का विरोध जारी है। दीपिका के विरोध का असर उनकी फिल्म पर भी पड़ा है| ग्वालियर में शुक्रवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट ने छपाक फिल्म का विरोध किया। संगठन के कार्यकर्ता डी डी माॅल में प्रदर्शित फिल्म छपाक का विरोध करने पहुंचे और दीपिका के विरोध में नारेबाजी की। 

प्रदर्शन को देखते हुए मॉल बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। संगठन के अध्यक्ष गोपाल सिंह ने कहा कि जे एन यू में देश विरोधी नारे लगाए जाते हैं और दीपिका वहां जाकर उनके समर्थन में खड़ी होती है यानि वे देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों का समर्थन करती है। वो एक फिल्म अभिनेत्री हैं उन्हें ऐसा काम नहीं करना चाहिए था। संगठन ने कहा कि जबतक दीपिका माफी नहीं मांगती और अपना स्टेटमेंट जारी नहीं करतीं तब तक उनकी फिल्मों का विरोध जारी रहेगा।