ग्वालियर। बुधवार को ग्वालियर को अचानक हुई बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया और सर्दी बढ़ा दी। इतना ही नहीं नगर निगम द्वारा आयोजित सिंगर जावेद अली का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। गौरतलब है कि बुधवार को दोपहर बाद अचानक ग्वालियर के आसमान पर बादल छा गए आये काली घटाओं ने बरसना शुरू कर दिया। दोपहर 3 बजे शुरू हुई बारिश कभी तेज तो कभी रुक रुक कर होती रही और रात साढ़े आठ बजे तक 14.8 मिलीमीटर दर्ज की गई। बारिश ने जहां सर्दी को बढ़ा दिया वहीं इसका एक नुकसान ये हुआ कि नगर निगम द्वारा स्वच्छता की जागरूकता के लिए बैजा ताल पर आयोजित कार्यक्रम “स्वच्छता के सुर” कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश के नगरीय प्रशासन द्वारा किया जा रहा था जिसे नगर निगम ग्वालियर स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन की मदद से आयोजित किया जा रहा था। कार्यक्रम में प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर जावेद अली शिरकत करने वाले थे। बारिश के चलते व्यवस्थाएं ठप हो गई । कार्यक्रम रद्द होने से शहर के लोगों को निराशा हाथ लगी।
ग्वालियर में तेज बारिश, जावेद अली का कार्यक्रम रद्द
Written by:Mp Breaking News
Published:
Last Updated:





