MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

ग्वालियर में सेनेटाइजर, मास्क की कालाबाजारी के खिलाफ प्रदेश की पहली FIR दर्ज

Published:
Last Updated:
ग्वालियर में सेनेटाइजर, मास्क की कालाबाजारी के खिलाफ प्रदेश की पहली FIR दर्ज

ग्वालियर।अतुल सक्सेना।

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते बाजार में मास्क एवं सेनेटाइजर की कमी हो रही है। डॉक्टरों की सलाह पर अपनी और दूसरों की सुरक्षा को लेकर लोग मास्क और सेनेटाइजर खरीद रहे हैं। अचानक बढ़ी मांग के कारण बाजार में इसकी कमी हो गई। है जिसे बाद जिन दुकानदारों के पास इसका स्टॉक है उन्होंने इसकी कालाबाजारी शुरू कर दी है। सेनेटाइजर और मास्क की हो रही काला बाजारी को रोकने के लिए शहर का एक जन एनजीओ जागृति फाउंडेशन सामने आया है।

एनजीओ के पदाधिकारी हाईकोर्ट के एडवोकेट अवधेश सिंह भदौरिया ने इंदरगंज पुलिस थाने में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई । बताया जा रहा है कि मास्क और सेनेटाइजर की काला बाजारी के खिलाफ ये प्रदेश की पहली FIR है। एसडीएम अनिल बनवारिया के मुताबिक अभी अज्ञात के खिलाफ FIR की है हमारे ड्रग इंस्पेक्टर सहित अन्य अधिकारी कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर नजर बनाये हुए हैं यदि कहीं प्रमाण मिलता है तो फिर उसके नाम से FIR कर उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जायेगा।