MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

तैरते रंगमंच पर सजेगी सुरों की महफ़िल, बॉलीवुड सिंगर जावेद अली देंगे स्वच्छता का संदेश

Written by:Mp Breaking News
Published:
Last Updated:
तैरते रंगमंच पर सजेगी सुरों की महफ़िल, बॉलीवुड सिंगर जावेद अली देंगे स्वच्छता का संदेश

ग्वालियर ।  स्वच्छ भारत अभियान के तहत देशभर में चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के प्रति ग्वालियर शहर के नागरिकों को जागरूक करने के लिए नगरीय प्रशासन विभाग मध्य प्रदेश द्वारा  आज 15 जनवरी  को सायं  6 बजे से “स्वच्छता के सुर” कार्यक्रम का आयोजन मोती महल स्थित बैजाताल के तैरते रंगमंच पर किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण बाॅलीवुड के जाने माने सिंगर जावेद अली होंगे।  कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम ग्वालियर द्वारा स्मार्ट सिटी ग्वालियर के संयोजन में किया जा रहा है। 

निगमायुक्त संदीप माकिन ने बताया कि नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा ग्वालियर में नागरिकों की जागरूकता के लिए स्वच्छता के सुर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रवेश पूर्णतः निशुल्क है, लेकिन कार्यक्रम में प्रवेश के लिए नागरिकों को स्वच्छता एप डाउनलोड करके उसका स्क्रीन शाॅट दिखाकर ही प्रवेश दिया जायेगा। कार्यक्रम में शहर के सभी महाविद्यालयों एवं विश्व विद्यालय के छात्र स्वच्छता से संबंधित होर्डिंग, बैनर एवं तख्तियां बनाकर लाएंगे और प्रवेश पाएंगे ।निगमायुक्त ने कहा कि स्वच्छता के प्रति हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी व सजगता के साथ करना चाहिए तथा अपने घर, गली मोहल्ले एवं काॅलोनी के साथ ही शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी भी हम सभी की है। वर्तमान में देशभर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत क्यूसीआई टीम द्वारा सर्वे किया जा रहा है तथा ग्वालियर में भी शीघ्र ही सर्वेक्षण टीम के सदस्यों द्वारा स्वच्छता का सर्वे किया जायेगा। इसके साथ ही सर्वेक्षण के दौरान शहर के नागरिकों से भी फीडबैक लिया जा रहा है। जिसके आधार पर शहर की स्वच्छता रैंकिंग तय की जायेगी। निगमायुक्त ने बताया कि फीडबैक के आधार पर अभी ग्वालियर शहर प्रदेश में चौथे पायदान पर चल रहा है। शहर के नागरिकों की सजगता एवं शहर के प्रति जागरूकता से ग्वालियर शहर नम्बर एक स्थान पर आ सकता है। शहर के सभी नागरिकों को स्वच्छता सर्वेक्षण में ग्वालियर शहर की उच्चतम रैंक के लिए सकारात्मक फीडबैक स्वच्छता एप के माध्यम से दर्ज कराना चाहिए।