आज अमेरिका के कुख्यात एपस्टीन घोटाले की फाइलें खुलेंगी। इन फाइलों के खुलने के साथ ही यह साफ हो जाएगा कि इस घोटाले में किन-किन बड़ी हस्तियों के नाम शामिल हैं। संभावना जताई जा रही है कि इनमें दुनिया के प्रमुख बिजनेसमैन और नेताओं के नाम जुड़े हुए हैं। क्या भारत से भी कोई बड़ा नाम इसमें शामिल है, यह भी आज साफ हो जाएगा। इन फाइलों में हजारों पेज के दस्तावेज हैं, जबकि 95 हजार तस्वीरें और बैंक रिकॉर्ड्स भी शामिल हैं। यह मामला इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि इसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम जुड़ा हुआ है।
बड़े नामों में बिल गेट्स का नाम भी शामिल है। इस स्कैंडल में ब्रिटेन के पूर्व प्रिंस एंड्रयू का नाम भी सामने आ चुका है। इस स्कैंडल से नाम जुड़ने के चलते किंग चार्ल्स ने प्रिंस एंड्रयू से ‘प्रिंस’ का खिताब और सभी शाही उपाधियां छीन ली थीं। बता दें कि साल 2001 में प्रिंस एंड्रयू पर 17 साल की नाबालिग वर्जीनिया गिफ्रे से यौन शोषण का आरोप लगा था।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम जुड़ा
अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का नाम भी इस केस में सामने आया है। 12 दिसंबर को इस स्कैंडल से जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें से 19 तस्वीरों में ट्रंप और क्लिंटन नजर आए थे। ट्रंप इन तस्वीरों में कई लड़कियों के साथ दिखाई दिए थे। इन फाइलों के सामने आने के बाद जनता को सरकार की ओर से सभी बातें साफ-साफ बतानी होंगी। सरकार को यह भी बताना होगा कि दस्तावेजों के कौन-कौन से हिस्से सार्वजनिक किए गए हैं और ऐसा करने का कारण क्या है। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट करना होगा कि किस तरह की सामग्री जनता के सामने रखी गई और किस तरह की सामग्री को जारी नहीं किया गया है।
सरकार को जारी करनी होगी सूची
इसके अलावा फाइलों के खुलने के साथ ही उन सभी सरकारी अधिकारियों और राजनीतिक रूप से प्रभावशाली लोगों की सूची भी सरकार को जारी करनी होगी, जिनका नाम इस मामले से जुड़ा हुआ है या जिनका जिक्र इन फाइलों में आता है। सभी जानकारियां फाइलों के जारी होने के 15 दिनों के भीतर सार्वजनिक करना अनिवार्य है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि वास्तव में कौन से दस्तावेज सार्वजनिक किए जाएंगे। बता दें कि पिछले 20 सालों में एपस्टीन के अपराधों से जुड़े हजारों दस्तावेज पहले ही दीवानी मुकदमों और सूचना के अधिकार से जुड़ी मांगों के जरिए सार्वजनिक हो चुके हैं।





