MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

लॉकडाउन में तंगी से परेशान युवक ने की खुदकुशी, पांच महीने पहले ही हुई थी शादी

Published:
लॉकडाउन में तंगी से परेशान युवक ने की खुदकुशी, पांच महीने पहले ही हुई थी शादी

ग्वालियर/अतुल सक्सेना

लॉक डाउन में भले ही सरकार, जिला प्रशासन और सामाजिक संगठन मदद के लिए आगे आ रहे हो लेकिन ये मदद लोगों को नाकाफी साबित हो रही है। पैसे की तंगी अब लोगों को परेशान कर रही है और इसी तंगी ने एक युवक की जान ले ली।

तिघरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने गुरूवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । परिजनों के मुताबिक लॉक डाउन के चलते युवक को मजदूरी नहीं मिल रही थी जिसके कारण वो परेशान था। 26 साल का सईद हुसैन मजदूर था और इसी से परिवार का पेट भरता था। पांच महीने ही पहले उसकी शादी हुई थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन होने से काम बंद हो गए और पैसे की तंगी सईद को परेशान करने लगी। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या की सूचना के बाद शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भेज दिया है और मामले को जांच में ले लिया है। हालांकि अभी आत्महत्या का कारण स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है।