हरियाणा के तीन प्रमुख नगर निगमों- पंचकूला, अंबाला और सोनीपत में मेयर पद के आरक्षण को लेकर चल रही अटकलों पर आज विराम लग जाएगा। शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा आज ड्रॉ के माध्यम से यह तय किया जाएगा कि इन तीनों में से कौन सी एक सीट पिछड़ा वर्ग-बी (BC-B) के लिए आरक्षित होगी। बाकी दो सीटें सामान्य यानी अनारक्षित श्रेणी में रहेंगी।
यह फैसला इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इन तीनों नगर निगमों का कार्यकाल इसी साल जनवरी में समाप्त हो चुका है। पंचकूला नगर निगम का कार्यकाल 4 जनवरी, सोनीपत का 6 जनवरी और अंबाला का 13 जनवरी को पूरा हो गया था। कार्यकाल खत्म होने के बाद से यहां प्रशासक नियुक्त हैं। आरक्षण तय होते ही राज्य चुनाव आयोग चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा।
दो बार टल चुकी थी ड्रॉ की प्रक्रिया
मेयर पद के आरक्षण के लिए ड्रॉ की प्रक्रिया इससे पहले दो बार टाली जा चुकी है। पहले यह 1 दिसंबर और फिर 15 दिसंबर को होनी थी, लेकिन प्रशासनिक फेरबदल के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। दरअसल, हरियाणा सरकार ने हाल ही में 20 IAS और IPS अधिकारियों का तबादला किया था, जिसमें शहरी स्थानीय निकाय (ULB) विभाग के तत्कालीन निदेशक पंकज कुमार भी शामिल थे। उनकी जगह अशोक मीणा को नया निदेशक बनाया गया। चूंकि ड्रॉ की प्रक्रिया निदेशक की देखरेख में होती है, इसलिए नए अधिकारी की नियुक्ति के बाद अब इसे संपन्न कराया जा रहा है।
6 निकायों में उपचुनाव भी होंगे
इन तीन नगर निगमों के चुनाव के साथ ही राज्य में छह अन्य निकायों में भी उपचुनाव की तैयारी है। इनमें टोहाना, झज्जर, राजौंद, कनीना, तरावड़ी, साढौरा और करनाल शामिल हैं, जहां एक-एक वार्ड पार्षद के लिए चुनाव होने हैं। राज्य चुनाव आयुक्त कार्यालय ने इन सभी जगहों पर चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग ने वोटर संख्या का ब्योरा मांगा है और EVM से वोटिंग के लिए भी तैयारी पूरी कर ली है।
आरक्षण की प्रक्रिया पर उठे सवाल
हालांकि, इस ड्रॉ की प्रक्रिया को लेकर सवाल भी उठाए जा रहे हैं। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के वकील हेमंत कुमार का मानना है कि केवल तीन निगमों के लिए ड्रॉ निकालना सही नहीं है। उनके अनुसार, राज्य के सभी 11 नगर निगमों के लिए मेयर पद का आरक्षण एक साथ ड्रॉ के जरिए होना चाहिए, जैसा कि दिसंबर 2016 में किया गया था। तब सभी 10 नगर निगमों के लिए एक साथ ड्रॉ निकाला गया था, भले ही उनके चुनाव अलग-अलग समय पर हुए थे।
एक सीट BC-B वर्ग के लिए आरक्षित होने की खबर के साथ ही राजनीतिक दलों ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस वर्ग में अहीर/यादव और गुर्जर जैसी कई जातियां शामिल हैं। पार्टियां इस वर्ग से आने वाले संभावित उम्मीदवारों पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। फिलहाल, पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल हैं और यह सीट सामान्य वर्ग के लिए थी।





