MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

PM मोदी के 21 दिन लॉक डाउन का सिंधिया ने किया समर्थन, देखें वीडियो

Published:
PM मोदी के 21 दिन लॉक डाउन का सिंधिया ने किया समर्थन, देखें वीडियो

ग्वालियर।अतुल सक्सेना।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिन के लिए लॉक डाउन घोषित किया है। पीएम के इस फैसले का ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया है। ट्वीटर और फेसबुक पर शेयर अपने वीडियो संदेश में सिंधिया ने कहा कि हैं सबको प्रधानमंत्री के इस फैसले का पालन करना चाहिए । इस महामारी को रोकने के लिए हम सबको घर में रहकर अनुशासन का पालन करना चाहिए।

इससे पहले सिंधिया ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें लोगो से उन्होंने कोरोना से बचने और सुरक्षित रहने का अनुरोध किया था । सिंधिया ने अपनी वीडियो मैसेज में कहा है कि कोरोना वायरस एक महामारी है। जिसे हम सबको पूरी गंभीरता से लेना होगा। सभी से अनुरोध है आप और आपके परिजन पूरी तरह से आवश्यक सावधानियां बरतें और लॉक डाउन में एक होकर सहयोग करें। बार बार हाथ धोये, सेनेटाइजर का प्रयोग करें, घर से बाहर नहीं निकले, लॉक डाउन का पालन करें। इससे वे भी सुरक्षित रहेंगे और अपनो एवं समाज को भी कोरोना से सुरक्षित रखने में सफल होंगे।