मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शाम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में 11वें अंतर्राष्ट्रीय वन मेले का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर वे “लघु वनोपज हमारी शान” गान का विमोचन करेंगे और एम.एफ.पी.-पार्क के नए “लोगो” का अनावरण भी करेंगे। सांत ही एम.एफ.पी.-पार्क द्वारा निर्मित वेलनेस किट का विमोचन भी किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, उच्च शिक्षा, आयुष एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, अपर मुख्य सचिव अशोक बर्णवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वी.एन. अंबाडे तथा प्रबंध संचालक डॉ. समीता राजौरा उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री करेंगे अंतर्राष्ट्रीय वन मेले का शुभारंभ
सीएम डॉ. मोहन यादव आज भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में 11वें अंतर्राष्ट्रीय वन मेले का शुभारंभ करेंगे। वन मेला 17 से 23 दिसंबर तक ‘समृद्ध वन खुशहाल जन’ थीम के साथ आयोजित किया जा रहा है। इसका आयोजन वन विभाग एवं मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ मर्यादित के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है। मेले में 350 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें वनोपज, जड़ी-बूटियाँ, पारंपरिक खाद्य पदार्थ, आयुर्वेदिक उत्पाद और औषधीय वनस्पतियाँ प्रदर्शित एवं बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। इनमें तेंदूपत्ता, महुआ, चिरौंजी, साल बीज, हर्रा-बहेड़ा-आंवला, वन शहद, लाख, गोंद शामिल है। इसके साथ ही जड़ी-बूटियां, आयुर्वेदिक दवाएं, काढ़ा, चूर्ण, तेल, इम्युनिटी और वेलनेस से जुड़े हर्बल उत्पाद, तथा एम.एफ.पी.-पार्क द्वारा विकसित वेल्यू एडेड उत्पाद और वेलनेस किट भी बिक्री एवं प्रदर्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे
अंतर्राष्ट्रीय वन मेले में जनजातीय और हस्तशिल्प उत्पाद जैसे बाँस व लकड़ी से बनी वस्तुएं, पारंपरिक आभूषण और घरेलू उपयोग की सामग्री भी प्रदर्शित की जाएंगी। इसी के साथ यहां पारंपरिक नृत्य, योगा-शो, ध्रुपद एवं कबीर वाणी, सोलो एवं समूह गायन, कथक नृत्य, फैंसी ड्रेस, चित्रकला, नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता, इंस्ट्रूमेंटल और लोक प्रस्तुतियां सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। समापन समारोह 23 दिसंबर को आयोजित होगा जहां पुरस्कार वितरण के साथ पारंपरिक नृत्य और संगीत कार्यक्रम आयोजित होगा।





