Hindi News

किश्तवाड़ आतंकी घटना के बाद हिमाचल का चंबा हाई अलर्ट पर, J&K से सटी 216 किमी सीमा सील

Written by:Banshika Sharma
Published:
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकी हमले के बाद हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। J&K से लगी 216 किलोमीटर लंबी सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है और सुरक्षा बल सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं।
किश्तवाड़ आतंकी घटना के बाद हिमाचल का चंबा हाई अलर्ट पर, J&K से सटी 216 किमी सीमा सील

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में हुई आतंकी घटना के बाद हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है। प्रशासन ने एहतियातन जम्मू-कश्मीर से सटी जिले की करीब 216 किलोमीटर लंबी सीमा को पूरी तरह सील कर दिया है। सीमा पर सुरक्षा बलों की गश्त बढ़ा दी गई है और हर आने-जाने वाले वाहन की गहनता से जांच की जा रही है।

यह कदम रविवार को किश्तवाड़ में हुई एक आतंकी वारदात के बाद उठाया गया है, जिसमें तीन आतंकी हमला कर फरार हो गए थे। इन आतंकियों की तलाश में सेना और सुरक्षा एजेंसियां बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। इसी के मद्देनजर चंबा में भी सुरक्षा घेरा बेहद सख्त कर दिया गया है, ताकि आतंकी हिमाचल की सीमा में घुसपैठ न कर सकें।

216 किलोमीटर की सीमा पर कड़ी चौकसी

चंबा जिले की सीमा जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील जिलों डोडा और कठुआ से लगती है। इस 216 किलोमीटर के सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस, होमगार्ड और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। डोडा-किश्तवाड़ के रास्ते चंबा में दाखिल होने वाले हर वाहन की सघन तलाशी ली जा रही है। वाहनों के दस्तावेजों के साथ-साथ यात्रियों की पहचान की भी बारीकी से जांच की जा रही है।

SP ने दिए सख्त निर्देश

मामले की गंभीरता को देखते हुए चंबा के पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रखी है। उन्होंने सीमाओं पर तैनात जवानों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को देने का निर्देश दिया है।

“किश्तवाड़ की घटना के मद्देनजर जिले की सभी सीमाओं को सील करने और सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए गए हैं। सीमाओं पर तैनात जवानों को आदेश हैं कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति या वाहन की तुरंत सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाए।” — विजय सकलानी, पुलिस अधीक्षक, चंबा

पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। यदि उन्हें कोई भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।