Hindi News

मेट्रोमोनियल साइट पर रिश्ता ढूँढना पड़ा महंगा, लाखों की ठगी कर लड़की गायब, मामला दर्ज

Reported by:Shakil Ansari|Edited by:Atul Saxena
Published:
युवक द्वारा झाँसे में आने के बाद धीरे धीरे 64 लाख रुपया इन्वेस्ट कर दिए गए जब पैसे निकालने की बात आयी तो वह पैसे नहीं निकाल पाया तब उसे ठगी का एहसास हुआ।
मेट्रोमोनियल साइट पर रिश्ता ढूँढना पड़ा महंगा, लाखों की ठगी कर लड़की गायब, मामला दर्ज

Indore Crime Branch

मेट्रोमोनियल साइट पर अपने लिए रिश्ता ढूँढ रहे युवक को बहुत महँगा पड़ गया शुरुआत में लड़की ने दोस्ती की उसके बाद उसे इमोशन के झाँसे में लिया और शेयर मार्केट में इनवेस्टमेंट के नाम पर लाखों रुपया लगवा दिए और ठगी का शिकार बनाकर लडकी चंपत हो गई पीड़ित की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने मुक़दमा दर्ज किया है और मामले में जांच की जा रही है।

पूरा मामला इंदौर का है जहाँ एक युवक द्वारा जीवनसाथी की तलाश की जा रही थी उसी दौरान डाइवोर्स मेट्रोमोनियल वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहा था तभी उसकी बातचीत लड़की से शुरू हुई उसे अच्छे से बातों में उलझाया उस से अटैच हुई और उसके बाद उसे इन्वेस्टमेंट के बारे में बताया और उसने एक ग्रुप में उसे छोड़ दिया जिसमें प्रॉफिट और लॉस की पूरी जानकारी मिलती।

युवक के साथ 64 लाख की ठगी कर लड़की गायब 

युवक द्वारा झाँसे में आने के बाद धीरे धीरे 64 लाख रुपया इन्वेस्ट कर दिए गए जब पैसे निकालने की बात आयी तो वह पैसे नहीं निकाल पाया तब उसे ठगी का एहसास हुआ। ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

जिन खातों में पैसा ट्रांसफर हुआ उनकी पड़ताल जारी 

इस पूरे मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया बताया कि मेट्रोमोनियल साइट पर झाँसे में लेकर एक युवक के साथ लाखों रुपया की ठगी की गई  पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर लिया है जिन जिन खातों में पैसा गया है उसकी पूरी जाँच पड़ताल की जा रही है।