इंदौर की आजाद नगर पुलिस ने घर का ताला तोड़कर घर से सोने चांदी के आभूषण चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किये गये तकरीबन 8:30 लाख रुपए एक जेवरात बरामद किये हैं, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फरियादी शाकिब ने थाने पर 27 जनवरी को एक चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी उन्होंने पुलिस को बताया था कि 25 जनवरी को वे पारिवारिक कार्यक्रम के चलते घर में ताला लगाकर गए हुए थे और अगले दिन जब जाकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था और घर में रखें सोने चांदी के कीमती आभूषण गायब थे।
सोने चांदी के जेवरात की चोरी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर मुखबिर तंत्र मजबूत किया और और सीसीटीवी के माध्यम से अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की, पुलिस की अलग अलग टीमों ने क्षेत्र में जाकर लोगों से पूछताछ भी की।
साढ़े आठ लाख रुपए के जेवर बरामद
तफ्तीश के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर इलाके के ही रहने वाले शानू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने घटना करना कबूल किया। पुलिस ने उसके कब्जे से सोने चांदी के आभूषण बरामद कर लिए, बरामद जेवरों की कीमत लगभग साढ़े आठ लाख रुपए बताई गई है।
पुलिस को और चोरियों के खुलासे की उम्मीद
आजाद नगर थाना प्रभारी लोकेश सिंह भदोरिया एक मुताबिक आरोपी पर और भी मामले दर्ज हैं उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है, उम्मीद है उससे और भी चोरियों का खुलासा हो जिसमें वो शामिल रहा हो ।





