Hindi News

सूने घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, ज्वेलरी बरामद

Reported by:Shakil Ansari|Edited by:Atul Saxena
Published:
तफ्तीश के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर इलाके के ही रहने वाले शानू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने घटना करना कबूल किया। 
सूने घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, ज्वेलरी बरामद

Police Station Azad Nagar Indore

इंदौर की आजाद नगर पुलिस ने घर का ताला तोड़कर घर से सोने चांदी के आभूषण चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है  पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किये गये  तकरीबन 8:30 लाख रुपए एक जेवरात बरामद किये हैं, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फरियादी शाकिब ने थाने पर 27 जनवरी को एक चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी उन्होंने पुलिस को बताया था कि 25 जनवरी को वे पारिवारिक कार्यक्रम के चलते घर में ताला लगाकर गए हुए थे और अगले दिन जब जाकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था और घर में रखें सोने चांदी के कीमती आभूषण गायब थे।

सोने चांदी के जेवरात की चोरी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर मुखबिर तंत्र मजबूत किया और और सीसीटीवी के माध्यम से अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की, पुलिस की अलग अलग टीमों ने क्षेत्र में जाकर लोगों से पूछताछ भी की।

साढ़े आठ लाख रुपए के जेवर बरामद 

तफ्तीश के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर इलाके के ही रहने वाले शानू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने घटना करना कबूल किया।  पुलिस ने उसके कब्जे से सोने चांदी के आभूषण  बरामद कर लिए, बरामद जेवरों की कीमत लगभग साढ़े आठ लाख रुपए बताई गई है।

पुलिस को और चोरियों के खुलासे की उम्मीद 

आजाद नगर थाना प्रभारी  लोकेश सिंह भदोरिया एक मुताबिक आरोपी पर और भी मामले दर्ज हैं उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है, उम्मीद है उससे और भी चोरियों का खुलासा हो जिसमें वो शामिल रहा हो ।