MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

अमेरिका ने चीन को दी फिर राहत, टैरिफ को 90 दिनों के लिए टाला, चीन के साथ रिश्ते अच्छे बोले डोनाल्ड ट्रंप

Written by:Rishabh Namdev
Published:
चीन को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, अमेरिका ने टैरिफ को 90 दिनों के लिए टाल दिया है। इस डेडलाइन को अब उसकी ओर से 9 नवंबर तक बढ़ाने के ऑर्डर पर साइन किया गया है। चलिए जानते हैं यह पूरा मामला क्या है।
अमेरिका ने चीन को दी फिर राहत, टैरिफ को 90 दिनों के लिए टाला, चीन के साथ रिश्ते अच्छे बोले डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका ने चीन को एक बार फिर बड़ी राहत दी है। दरअसल, चीन पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने के फैसले को 90 दिनों के लिए टाल दिया गया है। इसकी जानकारी सोमवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि उन्होंने 9 नवंबर तक अमेरिका-चीन टैरिफ डेडलाइन बढ़ाने के एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किया है।

दरअसल कुछ समय पहले चीन और अमेरिका के बीच बड़ा टैरिफ वॉर देखने को मिला था। पहले अमेरिका ने चीन पर 250% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, जबकि इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर 125% टैरिफ लगाने की बात कही थी।

मेरा और राष्ट्रपति जंपिंग का रिश्ता काफी अच्छा: डोनाल्ड ट्रंप

दरअसल, पहले 11 मई को अमेरिका और चीन के बीच एक ट्रेड डील हुई थी। इस डील में 90 दिनों के लिए टैरिफ बढ़ाने के फैसले को टाला गया था। फिलहाल, अमेरिका की ओर से चीन पर 30% टैरिफ लगाया गया है, बाकी टैरिफ को फिर से 90 दिनों के लिए टाल दिया गया है। सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डोनाल्ड ट्रंप से जब चीन पर टैरिफ बढ़ाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “देखते हैं आगे क्या होता है, वे काफी अच्छे से काम कर रहे हैं। मेरा और राष्ट्रपति जंपिंग का रिश्ता काफी अच्छा है।”

उपराष्ट्रपति ने भी बड़ा बयान दिया था

इससे पहले अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने भी बड़ा बयान दिया था। दरअसल, उनका कहना था कि चीन पर टैरिफ लगाना मुश्किल बात है। उन्होंने कहा कि चीन का मामला थोड़ा मुश्किल है क्योंकि चीन के साथ हमारे रिश्ते कई मुद्दों पर असर डालते हैं। इनका रूस से कोई भी संबंध नहीं है, इसलिए ट्रंप चीन पर टैरिफ लगाने को लेकर भी सोच-विचार कर रहे हैं। “जब हमें यह सही लगेगा, तब हम इसका फैसला लेंगे।” बता दें कि इस समय अमेरिका दूसरे देशों पर टैरिफ का ऐलान कर रहा है। भारत पर भी 50% टैरिफ का ऐलान किया गया है, जिसे लेकर दोनों देशों के बीच रिश्ते बिगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।