इंडोनेशिया में 11 लोगों को लेकर जा रहा एक यात्री विमान शनिवार को रडार से गायब हो गया। इंडोनेशिया एयर ट्रांसपोर्ट का यह विमान जावा द्वीप से सुलावेसी द्वीप की ओर जा रहा था। अधिकारियों के मुताबिक, विमान ने जैसे ही पहाड़ी इलाके में प्रवेश किया, ग्राउंड कंट्रोल से उसका संपर्क टूट गया।
विमान में चालक दल के 8 सदस्यों के अलावा 3 यात्री सवार थे। हादसे की खबर मिलते ही बड़े पैमाने पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। फिलहाल किसी के जीवित या मृत होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
सरकारी मिशन पर थे यात्री
इंडोनेशियाई सरकार के एक मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि विमान में सवार तीनों यात्री समुद्री मामलों और मत्स्य पालन मंत्रालय के कर्मचारी थे। वे इलाके में संसाधनों की हवाई निगरानी के एक अहम मिशन पर थे। लापता विमान टर्बोप्रॉप ATR 42-500 था जो योग्याकार्ता से दक्षिण सुलावेसी की राजधानी की ओर उड़ान पर था।
लैंडिंग से ठीक पहले टूटा संपर्क
परिवहन मंत्रालय की प्रवक्ता एंडाह पुर्नामा सारी के अनुसार, विमान को आखिरी बार दोपहर 1:17 बजे (स्थानीय समयानुसार) मारोस जिले के लेआंग-लेआंग इलाके में रडार पर देखा गया था। उन्होंने बताया कि लैंडिंग से कुछ देर पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने पायलट को अप्रोच एलाइनमेंट ठीक करने के निर्देश दिए थे, जिसके तुरंत बाद रेडियो संपर्क टूट गया। इसके बाद कंट्रोल टावर ने इमरजेंसी घोषित कर दी।
घने जंगलों में तलाशी अभियान जारी
जिस इलाके में विमान लापता हुआ है, वह चूना-पत्थर की पहाड़ियों, गुफाओं और घने जंगलों से घिरा है। यह बंटिमुरुंग-बुलुसाराउंग नेशनल पार्क का हिस्सा है, जहां पहुंचना बचाव दलों के लिए एक बड़ी चुनौती है।
दक्षिण सुलावेसी के सैन्य कमांडर मेजर जनरल बांगुन नवोको ने पुष्टि की है कि सर्च ऑपरेशन में वायु सेना के हेलिकॉप्टर, ड्रोन और जमीनी टीमों को तैनात किया गया है। इस बीच, माउंट बुलुसराउंग इलाके में ट्रैकिंग कर रहे कुछ पर्वतारोहियों ने पहाड़ पर बिखरा मलबा, विमान जैसा लोगो और आग देखने की सूचना दी है। मेजर जनरल नवोको ने कहा कि इन सूचनाओं की पुष्टि के लिए टीमें मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, घटना के वक्त आसमान में बादल थे, लेकिन दृश्यता करीब 8 किलोमीटर थी, जो उड़ान के लिए सामान्य मानी जाती है। हालांकि, खड़ी चट्टानें और घना जंगल बचाव कार्य में बाधा डाल रहे हैं।





