MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

रीवा में बजरंगदल कार्यकर्ता की हत्या, विरोध में बाजार बंद

Written by:Mp Breaking News
Published:
रीवा में बजरंगदल कार्यकर्ता की हत्या, विरोध में बाजार बंद

जबलपुर| रीवा के गोविंदगढ़ कस्बे में बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता और व्यापारी विकास गुप्ता की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई| जिसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना से आक्रोशित परिजनों और व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध जताया है|. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है|

जानकारी के मुताबिक, गोविंदगढ़ कस्बे के वार्ड क्रमांक 11 में बीती रात अज्ञात हत्यारों ने घुसकर व्यापारी विकास गुप्ता की धारदार हथियार से हत्या कर दी । बताया जा रहा है मृतक के घर में कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा था|  तथा घर के ऊपर का हिस्सा खुले होने के कारण हत्यारे विकास गुप्ता के घर में घुसे थे इस घटना के सामने आते ही क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है तथा स्थानीय व्यापारियों ने मामले का विरोध करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं| हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है | 25 वर्षीय विकास गुप्ता स्टेशनरी और जनरल स्टोर चलाते थे. हत्या के पीछे की वजहों का अभी तक पता नहीं चल सका है

अभी तक हत्यारों की पहचान नहीं हो सकी है तथा हत्यारे फरार बताए जा रहे हैं| रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने कहा है कि पुलिस के द्वारा सर्चिंग तेज कर दी गई है जल्द ही फरार हत्यारों को हिरासत में लिया जाएगा।