हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से 2026 के लिए असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ऐसे में यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है, जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं। जो स्टूडेंट इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, उनके लिए यह अच्छी खबर है। आयोग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 जनवरी 2026 से शुरू कर दी जाएगी।
वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख पर नजर डालें तो उम्मीदवार 12 फरवरी 2026 की शाम 5:00 बजे तक ही आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के जरिए कुल 50 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन सिर्फ एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से ही स्वीकार किए जाएंगे।
योग्यता और उम्र सीमा पर नजर डालें
वहीं योग्यता पर नजर डालें तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवार के पास दसवीं कक्षा तक हिंदी या संस्कृत विषय पढ़ा होना भी जरूरी है। आयु सीमा पर नजर डालें तो न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष रखी गई है। आयु सीमा की गणना 12 फरवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी।
कितनी मिलेगी सैलरी?
वहीं सैलरी पर नजर डालें तो चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल के अनुसार हर महीने 53,000 से लेकर 1,67,800 रुपये तक का वेतन मिलेगा, जो कि एक अच्छा वेतन माना जाता है।
जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन?
अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को HPSC की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाना होगा। होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन लिंक दिखाई देगा। इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और लॉग इन करना होगा। इसके बाद आवेदन फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी और अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे। फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट अवश्य लें।





