Hindi News
Sun, Jan 11, 2026

गुजरात पुलिस ने निकाली बंपर भर्ती, 950 पद खाली, 26 जनवरी तक करें आवेदन 

Published:
गुजरात पुलिस ने 900 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एप्लिकेशन लिंक भी एक्टिव हो चुका है। पात्रता और चयन प्रक्रिया की जानकारी होनी चाहिए। आइए जानें कौन और कैसे फॉर्म भर सकते हैं?
गुजरात पुलिस ने निकाली बंपर भर्ती, 950 पद खाली, 26 जनवरी तक करें आवेदन 

गुजरात पुलिस ने पुलिस सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल ड्राइवर पदों पर भर्ती (Gujarat Police Recruitment 2026) निकाली है। जिससे संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इसे पढ़ने के बाद ही उम्मीदवारों को फॉर्म भरने की सलाह दी जाती है। आधिकारिक वेबसाइट http://ojas.gujarat.gov.in पर जाकर 29 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।

रिक्त पदों की संख्या कुल 950 है। पुलिस सब इंस्पेक्टर (मोटर ट्रांसपोर्ट) के लिए 35,  हेड कांस्टेबल ड्राइवर (मैकेनिक ग्रेड-1) के लिए 45, पुलिस इंस्पेक्टर (वायरलेस) के लिए 172 और टेक्निकल ऑपरेटर के लिए 698 पद खाली हैं। विभिन्न पदों के लिए योग्यता भी अलग तय की गई है। जिसकी जानकारी होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

हेड कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, एसईबीसी, पीडब्ल्यूडी और एक सर्विसमैन कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है।

कौन भर सकता है फॉर्म?

हेड कांस्टेबल ड्राइवर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होने के साथ-साथ मोटर मैकेनिक/डीजल मैकेनिक/वेल्डर/ऑटो इलेक्ट्रिशियन में आईटीआई की योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस 3 वर्ष के अनुभव के साथ होना जरूरी है। अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष है।

पुलिस सब इंस्पेक्टर (मोटर ट्रांसपोर्ट) पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ऑटोमोबाइल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है। एसआई (वायरलेस) एवं टेक्निकल ऑपरेटर के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/टेलिकॉम/इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/आईटी/कंप्यूटर (4 वर्ष) में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। निर्धारित आयु सीमा अधिकतम 35 वर्ष।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्पोर्ट्स वैटेज और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा। पुलिस इंस्पेक्टर मोटर ट्रांसपोर्ट और हेड कांस्टेबल ड्राइवर मैकेनिक के लिए लिखित परीक्षा 3 घंटे की होगी। कुल 210 प्रश्न पूछे जाएंगे। सही उत्तर पर एक अंक मिलेंगे। गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती की जाएगी। पुलिस इंस्पेक्टर वायरलेस एंड टेक्निकल ऑपरेटर पदों के लिए भी परीक्षा 3 घंटे की होगी। 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।

यहाँ देखें नोटिफिकेशन