इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर (IBPS PO) और स्पेशल ऑफिसर (SO) मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://ibps.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करने की जरूरत पड़ेगी। रिजल्ट का लिंक 14 फरवरी 2026 तक की एक्टिव रहेगा।
रिजल्ट में उम्मीदवार का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, कैटेगरी, परीक्षा का प्रदर्शन, क्वालीफाइंग स्टेटस, कुल प्राप्त अंक, इंटरव्यू मार्क्स, दोनों को मिलाकर प्राप्त अंक जैसी उपलब्ध होगी। पीओ और एसओ के 6000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है।
ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर CRP PO/MT- XIV या CRP SPL-XIV रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा। यहां रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके लॉग इन बटन पर क्लिक करें।
- स्कोर कार्ड का पीडीएफ खुलेगा। इसे अच्छे से चेक करें और डाउनलोड कर लें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार इसका प्रिंटआउट निकाल कर भी रख सकते हैं।
आईबीपीएस पीओ भर्ती
आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को किया गया था। जिसके परिणाम 1 दिसंबर को घोषित किए गए थे। वहीं इंटरव्यू का आयोजन 16 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर के बीच किया गया था। दोनों को मिलाकर परिणाम 15 जनवरी 2026 को घोषित कर दिए गए हैं। 5208 पदों पर भर्ती होने वाली है। आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से लेकर 21 जुलाई तक जारी थी। वही प्रीलिम्स का आयोजन 17, 23 और 24 अगस्त को किया गया था। बैंक ऑफ़ बड़ौदा, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र और बैंक ऑफ़ इंडिया समेत देशभर के कई पब्लिक सेक्टर बैंकों में उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी।
आईबीपीएस पीओ नोटिसआईबीपीएस एसओ भर्ती
आईबीपीएस एसओ के कुल 1007 पदों पर भर्ती निकाली गई है आईटी ऑफिसर के लिए 203, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के लिए 310, मार्केटिंग ऑफिसर के लिए 350, एचआर/पर्सनल ऑफिसर के लिए 10, लॉ ऑफिसर के लिए 56 और राजभाषा अधिकारी के लिए 78 पद खाली हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से लेकर 28 जुलाई 2025 तक जारी थी। प्रीलिम्स का आयोजन 30 अगस्त 2025 को किया गया था। मुख्य परीक्षा 9 नवंबर को आयोजित हुई थी। रिजल्ट 10 दिसंबर को घोषित किए गए थे। 29 दिसंबर 2025 से इंटरव्यू की शुरुआत हुई थी। जिसके परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिए गए हैं/
आईबीपीएस एसओ भर्ती





