इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने ग्रामीण डाक सेवक (एग्जीक्यूटिव) पदों पर भर्ती (IPPB Recruitment 2025) लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर यानि आज से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://www.ippbonline.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2025 है। सबसे पहले अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है। ताकि वैकेंसी से लेकर सिलेक्शन प्रोसेस तक की सटीक जानकारी मिल सके। फॉर्म भरने के लिए 750 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। केवल ऑनलाइन मोड में ही शुल्क स्वीकार किए जाएंगे।
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी/ से रेगुलर या डिस्टेंस लर्निंग मोड में किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसी प्रकार का अनुभव होना अनिवार्य नहीं है। 1 अगस्त 2025 तक न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी मिलेगी। ओबीसी को 3 वर्ष और एससी/एसटी को 5 वर्ष की छूट एज लिमिट में मिलने वाली है।
कितनी है वैकेंसी?
रिक्त पदों की संख्या कुल रिक्त 348 है। जिसमें मध्य प्रदेश में कुल 29 वैकेंसी हैं। वहीं आंध्र प्रदेश में 8, असम में 12, बिहार में 17, छत्तीसगढ़ में 9, गुजरात सर्कल में एक, हरियाणा में 11 हिमाचल प्रदेश में चार, जम्मू कश्मीर में तीन, झारखंड में 12, कर्नाटक में 19, केरल में 6, गोवा में एक और महाराष्ट्र में 31 पद खाली हैं। वैकेंसी की संख्या अरुणाचल प्रदेश में 9, मणिपुर में चार, मेघालय में चार, मिजोरम में दो, नागालैंड में 8, त्रिपुरा में तीन, ओडिशा में 11, पंजाब में 15, राजस्थान में 10, तमिलनाडु में 17, तेलंगाना में 9, उत्तर प्रदेश में 40, उत्तराखंड में 11 सिक्किम में एक और पश्चिम बंगाल में 12 है।
चयन प्रक्रिया और वेतन
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। ग्रेजुएशन में प्राप्त स्कोर के आधार पर कैंडिडेट्स को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। बैंक ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन भी कर सकता है। नियुक्ति के बाद हर महीने 30, 000 रुपये वेतन मिलेगा। बता दें कि प्रत्येक उम्मीदवार को केवल एक ही वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अनुमति होगी। एंगेजमेंट की अवधि 1 साल है, इसे 2 साल तक बढ़ाया जा सकता।
ऐसे भरें फॉर्म
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर करियर के ऑप्शन में जाकर ग्रामीण डाक सेवा भर्ती के नीचे दिए गए “अप्लाई ऑनलाइन” के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेग। नए यूजर्स पहले रजिस्ट्रेशन करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा। इसे दर्ज करके लॉगिन करें।
- आवेदन पत्र को सही-सही भरें। दस्तावेजों को अपलोड करें। शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार से इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख सकते हैं। जिसके लिए अंतिम तिथि 13 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।





