युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। जिससे संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इसे पढ़ने के बाद ही कैंडिडेट्स को फॉर्म भरने की सलाह दी जाती है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://www.nats.education.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिसकी अंतिम तारीख 20 जनवरी 2026 है।
रिक्त पदों की संख्या कुल 153 है। वैकेंसी को स्टेट वाइज बांटा गया है। कर्नाटक में 26, केरल में 10, महाराष्ट्र में 23, राजस्थान में 18, तमिलनाडु में 19, मध्य प्रदेश में 6, दिल्ली में 9, उत्तराखंड में पांच, आंध्र प्रदेश में तीन, बिहार में दो,छत्तीसगढ़ में चार और गुजरात में 8 पद खाली हैं। ट्रेनिंग की अवधि 1 साल होगी।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले नेशनल वेब पोर्टल http://www.nats.education.gov.in पर जाकर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करें।
- इसके बाद ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें।
- यूनाइटेड इंडिया नेशन कंपनी लिमिटेड के वैकेंसी (UIIC Recruitment 2025) को सर्च करें।
- अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरी जानकारी दर्ज करें। दस्तावेजों को अपलोड करें और फॉर्म भरें।
पात्रता और आयु सीमा
योग्यता:– किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का ग्रेजुएशन 1 जुलाई 2021 से पहले नहीं होना चाहिए। पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री या इंटीग्रेटेड पोस्टग्रेजुएट उम्मीदवारों को आवेदन की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा ऐसे उम्मीदवार जिन्हें एक साल या इससे अधिक वर्किंग एक्सपीरियंस होगा, उन्हें भी आवेदन की अनुमति नहीं होगी।
आयु सीमा:– निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष है। जन्मतिथि 1 दिसंबर 1997 से लेकर 1 दिसंबर 2004 के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियमों के तहत एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया और सैलरी
ऑनलाइन एप्लीकेशन में दिए गए डेटा के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। ग्रेजुएशन डिग्री परीक्षा में प्राप्त स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी। यदि किसी दो उम्मीदवार के अंक समान होते हैं, तो अधिक उम्र वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को इस बात की सूचना रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर मिलेगी। फिर दस्तावेज सत्यापन होगा। डिग्री सर्टिफिकेट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट, मार्कशीट, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, लेटेस्ट फोटो साइज फोटोग्राफ इत्यादि शामिल हैं। नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को 9000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेन्ड दिया जाएगा, जिसमें 50% शेयर सरकार का और 50% यूआईआईसी का होगा।
UIIC-Apprentice Notification 2025-26-Signed copy




