Wed, Dec 24, 2025

स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा सुधार, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में तैयार होंगे 10 ऑपरेशन थिएटर

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में 10 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनने से इलाज की तस्वीर बदलने वाली है। आधुनिक सुविधाओं से मरीजों का इंतजार घटेगा, डॉक्टरों को बेहतर माहौल मिलेगा और सागर संभाग के हजारों लोगों को समय पर सर्जरी का लाभ मिलेगा।
स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा सुधार, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में तैयार होंगे 10 ऑपरेशन थिएटर

बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य सेवाएं हमेशा से एक बड़ी चुनौती रही हैं। गंभीर बीमारी हो या समय पर ऑपरेशन की जरूरत, मरीजों को अक्सर लंबा इंतजार करना पड़ता था। इसी समस्या को समझते हुए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में अब एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है।

सागर स्थित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में एक साथ 10 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का निर्माण किया जा रहा है। यह सिर्फ एक भवन नहीं, बल्कि हजारों मरीजों के लिए उम्मीद की नई किरण है, जो इलाज के लिए परेशान रहते थे।

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में 10 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर की सौगात

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की दिशा में यह परियोजना बेहद अहम मानी जा रही है। सागर विधायक शैलेंद्र जैन के लगातार प्रयासों से अस्पताल परिसर में एक साथ 10 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनाए जा रहे हैं। इन मॉड्यूलर ओटी के बनने से एक ही समय में अलग-अलग बीमारियों के ऑपरेशन संभव हो सकेंगे। इससे सर्जरी की संख्या बढ़ेगी और मरीजों को लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

16 हजार नहीं, बल्कि 60 हजार वर्गफुट में बनेगा आधुनिक ओटी कॉम्प्लेक्स

इस परियोजना के तहत लगभग 60,000 वर्गफुट क्षेत्रफल में एक आधुनिक स्ट्रक्चर का निर्माण किया जा रहा है। इस भवन में सभी जरूरी सुविधाएं एक ही जगह होंगी, ताकि डॉक्टरों और स्टाफ को काम करने में किसी तरह की परेशानी न हो। विधायक शैलेंद्र जैन ने बताया कि भवन निर्माण पर करीब 16 करोड़ रुपये की लागत आ रही है। वहीं, 10 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर को अत्याधुनिक बनाने के लिए लगभग 15 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि खर्च की जाएगी।

क्या होते हैं मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और क्यों हैं खास

मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर सामान्य ओटी से कहीं ज्यादा सुरक्षित और आधुनिक होते हैं। इनमें संक्रमण का खतरा बहुत कम रहता है। साफ हवा, नियंत्रित तापमान और आधुनिक मशीनों से लैस यह ओटी मरीजों के लिए ज्यादा सुरक्षित माने जाते हैं। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में बनने वाले मॉड्यूलर ओटी में लेमिनार एयर फ्लो, एंटी-बैक्टीरियल दीवारें, आधुनिक लाइटिंग और नवीनतम सर्जिकल उपकरण लगाए जाएंगे। इससे सर्जरी की सफलता दर बढ़ेगी।

मरीजों की सबसे बड़ी परेशानी होगी खत्म

अब तक बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में ऑपरेशन थिएटर की संख्या सीमित होने के कारण मरीजों को कई-कई दिनों तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था। कई बार गंभीर मरीजों को अन्य शहरों में रेफर करना पड़ता था। 10 नए मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनने के बाद यह समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी। एक साथ कई ऑपरेशन होने से इलाज तेज होगा और मरीजों को समय पर राहत मिलेगी।

डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को मिलेगा बेहतर कार्य वातावरण

यह परियोजना सिर्फ मरीजों के लिए ही नहीं, बल्कि डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के लिए भी बड़ी राहत लेकर आएगी। आधुनिक ऑपरेशन थिएटर में काम करना ज्यादा सुरक्षित और आसान होता है। नए ओटी में डॉक्टरों के लिए अलग चेंजिंग रूम, स्टरलाइजेशन यूनिट और आरामदायक व्यवस्था भी होगी। इससे डॉक्टर बिना तनाव के बेहतर इलाज कर सकेंगे।

विभिन्न रोगों की सर्जरी एक साथ संभव

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में बनने वाले 10 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर में अलग-अलग विभागों के ऑपरेशन एक साथ किए जा सकेंगे। इसमें जनरल सर्जरी, ऑर्थोपेडिक, गायनेकोलॉजी, न्यूरो सर्जरी और अन्य प्रमुख विभाग शामिल होंगे। इससे गंभीर मरीजों को तुरंत ऑपरेशन की सुविधा मिलेगी और अस्पताल की क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी।

निर्माण कार्य का विधायक ने किया निरीक्षण

मंगलवार को सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. पीएस ठाकुर के साथ निर्माणाधीन ऑपरेशन थिएटर भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और ठेकेदार को निर्देश दिए कि काम तय समयसीमा में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने साफ कहा कि स्वास्थ्य से जुड़ा यह प्रोजेक्ट किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा।