UKSSSC Recruitment 2025 : उत्तराखंड में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 416 ग्रुप ‘सी’ के पदों पर भर्ती निकली है।आवेदन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in के माध्यम से 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए करेक्शन विंडो 18 मई को खुलेगी और 20 मई को बंद होगी। लिखित परीक्षा 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी।सहायक समीक्षा अधिकारी की रिक्ती उत्तराखंड राज्यपाल सचिवालय के लिए है।
UKSSSC Recruitment 2025
कुल पद: 416
पदों का विवरण
- असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर– 3 पद
- पर्सनल असिस्टेंट – 3 पद
- असिस्टेंट सुपरिटेंडेट– 5 पद
- रेवेन्यू सब इंस्पेक्टर (पटवारी) – 119 पद
- रेवेन्यू सब इंस्पेक्टर (लेखपाल) – 61 पद
- ग्राम विकास अधिकारी – 205 पद
- ग्राम पंचायत विकास अधिकारी – 16 पद
- रिसेप्शनिस्ट – 3 पद
- असिस्टेंट रिसेप्शनिस्ट – 1 पद
आयुसीमा: न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 42 वर्ष। आरक्षित वर्गों को ऊपरी एज लिमिट में छूट भी दी जाएगी।
योग्यता: अलग अलग पदों के लिए अलग अलग योग्यता निर्धारित की गई है।
- उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ कंप्यूटर डिप्लोमा या ‘ओ’ लेवल प्रमाण पत्र और हिंदी कंप्यूटर टाइपिंग में 4000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा की स्पीड होनी चाहिए।
- वैयक्तिक सहायक के लिए ग्रेजुएशन, 1 साल का कंप्यूटर डिप्लोमा सर्टिफिकेट, टाइपिंग आनी चाहिए।
- सहायक अधीक्षक के पद पर समाजशास्त्र में ग्रेजुएशन की डिग्री और किसी सरकारी संगठन या मान्यता प्राप्त स्वैच्छिक संगठन में प्रशासनिक कार्य का एक वर्ष का अनुभव होना जरूरी है। अन्य पदों पर ग्रेजुएट अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा, कुछ पद जैसे राजस्व उपनिरीक्षक के लिए लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेना होगा। इसके अलावा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल आदि चरणों के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क: सामान्य / ओबीसी अभ्यर्थियों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी / एसटी/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांग अभ्यर्थियों को 150 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।
सैलरी: अलग अलग पदों के लिए अलग अलग सैलरी निर्धारित की गई है। वेतन 19000 से 1.42 लाख तक निर्धारित किया गया है।
ऐसे करें आवेदन
- UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “UKSSSC ग्रुप C भर्ती 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें।
- आवेदन का प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।





