MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

CBI के हत्थे चढ़ा इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार

Written by:Mp Breaking News
Published:
CBI के हत्थे चढ़ा इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार

कटनी।

मध्यप्रदेश के कटनी जिले में सीबीआई टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने इनकम टैक्स इंस्पेक्टर रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।यह कार्रवाई जबलपुर सीबीआई टीम द्वारा की गई है। आरोपी इंस्पेक्टर को सीबीआई ने शनिवार को स्पेशल कोर्ट में पेश किया। सीबीआई की मांग पर न्यायालय ने इंस्पेक्टर से पूछताछ के लिए 4 दिन की रिमांड स्वीकृत की है।

मिली जानकारी के अनुसार, कटनी निवासी फरियादी दिलीप साहू सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कियोस्क सेंटर का संचालक है। फरियादी दिलीप पर आरोप हैं कि उन्होंने नोटबंदी के दौरान पुराने नोट बदले थे। जिसकी जानकारी सामने आने के बाद इनकम टैक्स ने उसे नोटिस जारी किया था। प्रकरण की जांच इंस्पेक्टर आदित्य रंजन कर रहे थे। मामले को रफा-दफा करने के लिए उन्होंने 5 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी।जिसकी शिकायत साहू ने जबलपुर सीबीआई से की थी। जिसके बाद सीबीआई टीम ने इनकम टैक्स कार्यालय कटनी जाकर रंजन को  5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।   इंस्पेक्टर को सीबीआई ने शनिवार को स्पेशल कोर्ट में पेश किया। सीबीआई की मांग पर न्यायालय ने इंस्पेक्टर से पूछताछ के लिए 4 दिन की रिमांड स्वीकृत की है।