MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक की अपने जन्मदिन पर बीजेपी के मृतक नेता नीलू रजक के परिवार के लिए मानवीय अपील

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
Last Updated:
मध्यप्रदेश के कटनी जिले की विजयराघवगढ़ से भाजपा विधायक संजय पाठक ने अपने जन्मदिन के अवसर एक खास अपील की है जिसका वीडियो भी जारी किया है। उन्होंने अनूठी और मानवीय पहल करते हुए कहा कि वे 31 अक्टूबर को उनके जन्मदिन पर तोहफे या गुलदस्ते लाने के बजाय, उस राशि को मृतक बीजेपी नेता नीलांशु उर्फ नीलू रजक के शोक संतप्त परिवार को दान कर दें।
विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक की अपने जन्मदिन पर बीजेपी के मृतक नेता नीलू रजक के परिवार के लिए मानवीय अपील

कटनी: विजयराघवगढ़ से भाजपा विधायक संजय पाठक ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक अनूठी और मानवीय पहल की है। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर अपने समर्थकों और शुभचिंतकों से अपील की है कि वे 31 अक्टूबर को उनके जन्मदिन पर तोहफे या गुलदस्ते लाने के बजाय, उस राशि को बीजेपी के मृतक नेता नीलेश उर्फ नीलू रजक के शोक संतप्त परिवार को दान कर दें।

विधायक की यह पहल हाल ही में कैमोर में हुई नीलू रजक की निर्मम हत्या के बाद सामने आई है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। संजय पाठक ने कहा कि ऐसे संकट के समय में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा होना हमारा सामाजिक और मानवीय कर्तव्य है।

वीडियो जारी कर की अपील

विधायक पाठक ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि जो भी शुभचिंतक उन्हें जन्मदिन पर उपहार देना चाहते हैं, वे उस पैसे का उपयोग एक नेक काम के लिए करें। उन्होंने कहा कि यह एकजुटता दिखाने और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का समय है।

“इस मुश्किल वक्त में नेता नीलू रजक के परिवार को हमारी सामूहिक मदद की जरूरत है, और हमें मिलकर उनके साथ खड़ा होना चाहिए।” — संजय पाठक, विधायक

खुद भी करेंगे आर्थिक सहयोग

इस पहल को प्रभावी बनाने के लिए संजय पाठक ने घोषणा की है कि वह स्वयं भी इसमें आर्थिक योगदान देंगे। उन्होंने अपने आवास पर एक डोनेशन बॉक्स भी स्थापित किया है, जहां लोग अपनी स्वेच्छा से धनराशि जमा कर सकते हैं। उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि एकत्रित हुई पूरी राशि सीधे पीड़ित परिवार तक पहुंचे, ताकि उन्हें इस कठिन समय में कुछ आर्थिक संबल मिल सके।

गौरबतल है कि दो दिन पहले कैमोर में नीलू रजक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। विधायक की इस संवेदनशील पहल की स्थानीय लोग सराहना कर रहे हैं।

 

कटनी से वंदना तिवारी की रिपोर्ट