MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

हरदीप डंग ने भी सिंधिया के प्रति जताई निष्ठा, वीडियो में कहा हम सब महाराज के साथ

Published:
हरदीप डंग ने भी सिंधिया के प्रति जताई निष्ठा, वीडियो में कहा हम सब महाराज के साथ

भोपाल। विधायक हरदीप सिंह डंग ने शुरू में ही अपना इस्तीफा भेजकर सियासी हलकों में सनसनी फैला दी थी। हालांकि लंबे समय तक उनके इस्तीफे पर तरह तरह की बातें होती रही, कांग्रेस ये दावा भी करती रही कि वो उन्हें लौटा लाएगी लेकिन अब हरदीप सिंह डंग ने भी वीडियो जारी कर अपनी निष्ठा सिंधिया के प्रति जता दी है।

इस वीडियो में हरदीप सिंह डंग ने कहा कि विधायक बार बार सीएम कमलनाथ के सामने अपना असंतोष जाहिर कर रहे थे लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुुई। वहीं सिंधिया के बीजेपी में जाने का स्वागत करते हुए उन्होने कहा कि वो स्वयं और 22 विधायक हर स्थिति में सिंधिया जी के साथ हैं।