आजकल प्रदूषण, तनाव और गलत खान-पान की वजह से बालों की सेहत बिगड़ रही है। लोग महंगे हेयर प्रोडक्ट्स पर खर्च करते हैं लेकिन ज्यादा फर्क नजर नहीं आता। ऐसे में प्राकृतिक नुस्खे ही लंबे समय तक असर दिखाते हैं।
अमलतास की लकड़ी एक ऐसा आयुर्वेदिक उपाय है जो न केवल बालों की जड़ों को मजबूत करती है बल्कि स्कैल्प को भी स्वस्थ रखती है। आयुर्वेद में इसे औषधीय गुणों से भरपूर माना गया है। आइए जानते हैं अमलतास की लकड़ी से बालों को क्या-क्या फायदे मिलते हैं और इसे इस्तेमाल कैसे करना चाहिए।
बालों के लिए अमलतास की लकड़ी के फायदे
1. डैंड्रफ और स्कैल्प इंफेक्शन से राहत
अमलतास की लकड़ी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं। यही वजह है कि इसका इस्तेमाल डैंड्रफ और स्कैल्प इंफेक्शन को कम करने में बेहद कारगर माना जाता है। नियमित इस्तेमाल से खुजली और रूखापन कम होता है और सिर की त्वचा साफ रहती है।
2. बालों का झड़ना रोकने में मददगार
अगर आपके बाल ज्यादा झड़ रहे हैं तो अमलतास की लकड़ी का उपयोग फायदेमंद है। यह जड़ों को मजबूती देता है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है। इससे बाल झड़ना कम होता है और नए बाल उगने में मदद मिलती है। आयुर्वेदिक उपचार के तौर पर यह काफी लोकप्रिय नुस्खा है।
3. बालों को घना और चमकदार बनाने का उपाय
अमलतास की लकड़ी का पेस्ट या उसका काढ़ा लगाने से बालों की क्वालिटी बेहतर होती है। यह बालों को न सिर्फ मजबूत बनाता है बल्कि उनमें नैचुरल शाइन भी लाता है। अगर आपके बाल पतले या बेजान हो गए हैं तो अमलतास का नियमित इस्तेमाल उन्हें घना और खूबसूरत बना सकता है।





