MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

Earth Day Quotes धरती बचाओ, हर दिल तक ये स्लोगन पहुंचाओ! पढ़िए सबसे असरदार लाइन्स

Written by:Bhawna Choubey
Published:
हर साल 22 अप्रैल को पूरी दुनिया Earth Day यानी पृथ्वी दिवस के रूप में मनाती है। इसका मकसद है धरती की बिगड़ती हालत को लेकर लोगों को जागरूक करना और उन्हें इसके संरक्षण के लिए आगे लाना। इस मौके पर लोग खास Earth Day slogans 2025 और Earth Day quotes शेयर कर एक-दूसरे को पृथ्वी बचाने का संदेश देते हैं।
Earth Day Quotes धरती बचाओ, हर दिल तक ये स्लोगन पहुंचाओ! पढ़िए सबसे असरदार लाइन्स

मार्च और अप्रैल की झुलसाती गर्मी हमें इस बात का एहसास कराती है कि अगर अब भी नहीं समझ ले तो हालात और भी बिगड़ते जाएंगे। आसमान से बरसती आग, सूखती हुई नदियां, घटती हरियाली साफ़ बता रही है कि हमारी धरती ख़तरे में है। इसी बात को समझाने और लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है।

आज प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग, बेवजह पेड़ों की कटाई और प्लास्टिक के बढ़ते इस्तेमाल ने धरती की हालत को दिन पर दिन ख़राब कर दिया है। ऐसे में हर किसी की ज़िम्मेदारी बनती है कि वो पर्यावरण को बचाने में अपना थोड़ा थोड़ा योगदान दे। बस ज़रूरत है एक अच्छी सोच और छोटे छोटे क़दम उठाने की।

Earth Day 2025 क्यों है खास?

22 अप्रैल को पूरी दुनिया में Earth Day मनाया जाता है। बढ़ता प्रदूषण, ग्लोबल वॉर्मिंग, पेड़ कटाई और बेतहाशा प्लास्टिक का इस्तेमाल हमारी धरती को दिन-ब-दिन कमजोर बना रहे हैं। ऐसे में इस दिन का मकसद है लोगों को जागरूक करना कि अगर आज भी नहीं संभले, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए पीने का पानी, साफ हवा और हरियाली बस किताबों तक सिमट कर रह जाएगी।

इस दिन कई संस्थाएं पौधारोपण, सफाई अभियान और पर्यावरण से जुड़ी वर्कशॉप्स का आयोजन करती हैं। साथ ही लोग सोशल मीडिया पर Earth Day स्लोगन और मोटिवेशनल कोट्स शेयर कर अपनी बात रखते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही शानदार स्लोगन और कोट्स, जिन्हें आप इस बार ज़रूर शेयर कर सकते हैं।

अर्थ डे के लिए स्लोगन

मिट्टी की ख़ुशबू, पत्तों की सरसराहट,
धरती पुकारे, कोई सुन लो इसकी आहट।
संभाल लो अब तो इसे यार,
वरना रह जाएगी विरान ये बहार।

फिर लहराए हर पेड़ की डाली,
नदियाँ गाएँ मीठी गीतों वाली।
हर दिल को मिले फिर हरियाली का उपहार,
एसी हो धरती, जैसा हो कोई प्यार।

जैसे धरती ने दी हमें ,
उसकी हिफ़ाज़त है सबसे ख़ास।
माँ जैसी है ये धरा हमारी,
इसे बचाना है ज़िम्मेदारी हमारी।

पेड़ लगाओं, पानी बचाओ,
धरती को फिर हरा भरा बनाओ।
जानवर पक्षियों को भी दो ठौर,
कूड़े की जगह हरियाली का ज़ोर।

अर्थ डे के लिए कोट्स

हरियाली है जीवन का आधार,
संभालो इसे, करो इससे प्यार।
एक पेड़ लगाओ, सैकड़ों खुशियाँ पाओ,
धरती को फिर स्वर्ग बनाओ।

नीला आसमान, हरियाली की बगिया,
पृथ्वी है सबसे ख़ूबसूरत सौग़ात की चिड़िया।
कचरे का बोझ मत बढ़ाओ,
इस धरा को फिर से सुंदर बनाओ।

धरती माँ है, करो इसका आदर,
हर पौधा, हर नदी है इसका ज़ेवर।
संभालो इसे, अब और ना सताओ,
धरती का दर्द भी कभी तो सुन पाओ।

Earth Day पर क्या कर सकते हैं आप?

Earth Day 2025 सिर्फ स्लोगन और कोट्स शेयर करने तक सीमित नहीं रहना चाहिए। इस दिन कुछ छोटे-छोटे काम करके भी बड़ा फर्क डाला जा सकता है जैसे, अपने घर या मोहल्ले में एक पेड़ लगाइए। प्लास्टिक बैग्स का इस्तेमाल कम कर कपड़े या जूट के बैग अपनाइए। वॉटर बॉटल हमेशा अपने पास रखिए, बोतलबंद पानी कम खरीदिए। बेवजह बिजली और पानी की बर्बादी से बचिए। गाड़ी का कम इस्तेमाल कर साइकिल चलाइए या पैदल चलिए।