MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

पहाड़ से टकराया धान से लदा ट्रक, बालाघाट में दो घंटे तक फंसा रहा ड्राइवर

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
धान खरीदी और परिवहन के बीच बालाघाट की घाटी में बड़ा हादसा सामने आया। गांगुलपारा घाटी में धान से भरा ट्रक पहाड़ से टकराकर पलट गया, जिसमें चालक करीब दो घंटे तक फंसा रहा। देर रात चला रेस्क्यू ऑपरेशन।
पहाड़ से टकराया धान से लदा ट्रक, बालाघाट में दो घंटे तक फंसा रहा ड्राइवर

धान खरीदी का सीजन शुरू होते ही मध्यप्रदेश के बालाघाट (Balaghat) जिले से लगातार सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। गुरुवार देर रात भरवेली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगुलपारा घाटी में धान से भरा एक ट्रक पहाड़ से टकराकर सड़क पर पलट गया। हादसा इतना गंभीर था कि ट्रक चालक वाहन के अंदर ही फंस गया और करीब दो घंटे तक जिंदगी और मौत से जूझता रहा।

जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। रात का समय और घाटी वाला रास्ता होने के कारण रेस्क्यू में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

कैसे हुआ हादसा

यह बालाघाट ट्रक हादसा गुरुवार रात करीब 10 बजे हुआ। छोटी कुम्हारी निवासी विजय ठकरेले धान की बोरियों से भरा ट्रक लेकर बैहर की ओर से बालाघाट आ रहे थे। जैसे ही ट्रक गांगुलपारा घाटी के पास पहुंचा, एक तीखे मोड़ पर वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक पहले पहाड़ से टकराया और फिर सड़क पर पलट गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद चालक का पैर सीट में फंस गया, जिससे वह बाहर नहीं निकल सका। राहत की बात यह रही कि ट्रक में चालक के अलावा कोई परिचालक या हेल्पर मौजूद नहीं था।

दो घंटे तक ट्रक में फंसा रहा चालक

हादसे के बाद सबसे बड़ी चुनौती थी चालक को सुरक्षित बाहर निकालना। बालाघाट सड़क हादसा होने की सूचना मिलते ही भरवेली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अंधेरा, घाटी का संकरा रास्ता और भारी वाहन होने के कारण रेस्क्यू में समय लगा। करीब दो घंटे तक विजय ठकरेले ट्रक के अंदर फंसे रहे। इस दौरान वह दर्द से कराहते रहे, लेकिन होश में थे। पुलिस और रेस्क्यू टीम लगातार उनसे बात कर उन्हें हिम्मत देती रही। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने भी रेस्क्यू में सहयोग किया।

क्रेन और जेसीबी से चला रेस्क्यू ऑपरेशन

रेस्क्यू के लिए क्रेन और जेसीबी मशीन मंगवाई गई। पहले ट्रक को सड़क के किनारे सुरक्षित किया गया ताकि यातायात पूरी तरह बाधित न हो। इसके बाद कटर मशीन की मदद से ट्रक के अगले हिस्से को काटा गया। करीब रात 12 बजे के बाद चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। तत्काल एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल बालाघाट भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक, चालक खतरे से बाहर है, हालांकि उसके पैर में गंभीर चोट आई है।