सर्दियों का मौसम आते ही जहां एक तरफ ठंड राहत देती है, वहीं दूसरी तरफ बालों की परेशानी बढ़ा देती है। रूखे बाल, डैंड्रफ, खुजली और तेजी से झड़ते बाल महिलाओं की सबसे बड़ी चिंता बन जाते हैं। अक्सर हम महंगे शैंपू, सीरम और ट्रीटमेंट की तरफ भागते हैं, लेकिन हर बार मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता।
ऐसी स्थिति में घरेलू और नेचुरल उपाय सबसे ज्यादा भरोसेमंद साबित होते हैं। इन्हीं में से एक है गुड़हल पाउडर से बना हेयर मास्क, जो पुराने समय से बालों की देखभाल में इस्तेमाल होता आ रहा है। सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो यह मास्क सर्दियों में बालों की कई समस्याओं का हल बन सकता है।
बालों के लिए गुड़हल क्यों माना जाता है फायदेमंद
गुड़हल को आयुर्वेद में बालों का मित्र माना गया है। इसमें मौजूद प्राकृतिक पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और स्कैल्प को साफ रखने में मदद करते हैं। गुड़हल हेयर मास्क बालों को पोषण देने के साथ-साथ डैंड्रफ की समस्या को भी कम करता है। गुड़हल में ऐसे गुण होते हैं जो बालों की ग्रोथ को सपोर्ट करते हैं। यह स्कैल्प में जमा गंदगी को हटाने में मदद करता है और रूखे, बेजान बालों में नई जान डालता है। यही वजह है कि आज भी कई महिलाएं गुड़हल को अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल कर रही हैं।
सर्दियों में क्यों जरूरी है गुड़हल हेयर मास्क
सर्दियों में ठंड और सूखी हवा के कारण बालों की नमी खत्म हो जाती है। इससे स्कैल्प ड्राई हो जाता है और डैंड्रफ की समस्या बढ़ने लगती है। ऐसे समय में केमिकल प्रोडक्ट्स के बजाय नेचुरल हेयर मास्क ज्यादा सुरक्षित और असरदार होते हैं। गुड़हल पाउडर से बना हेयर मास्क बालों को अंदर से पोषण देता है और लंबे समय तक असर दिखाता है।
गुड़हल हेयर मास्क बनाने के लिए जरूरी सामग्री
घर पर यह हेयर मास्क बनाना बेहद आसान है और इसके लिए ज्यादा चीजों की जरूरत भी नहीं पड़ती। आमतौर पर ये सारी सामग्री घर में आसानी से मिल जाती है। इस मास्क की सबसे बड़ी खासियत यही है कि यह पूरी तरह नेचुरल है और बालों को नुकसान नहीं पहुंचाता। सही मात्रा और सही तरीके से इस्तेमाल करने पर यह सर्दियों में बालों के लिए वरदान साबित हो सकता है।
गुड़हल पाउडर से हेयर मास्क बनाने का आसान तरीका
सबसे पहले एक साफ कटोरी लें और उसमें गुड़हल का पाउडर डालें। अब इसमें दो बड़े चम्मच दही मिलाएं। दही बालों को नमी देता है और स्कैल्प को ठंडक पहुंचाता है। इसके बाद इसमें थोड़ा सा जैतून का तेल और नारियल का तेल मिलाएं। सारी सामग्री को अच्छे से मिलाकर तब तक फेंटें, जब तक एक गाढ़ा और स्मूद पेस्ट तैयार न हो जाए। यह पेस्ट न ज्यादा पतला हो और न ज्यादा गाढ़ा, ताकि इसे बालों में लगाना आसान रहे।
बालों पर गुड़हल हेयर मास्क लगाने का सही तरीका
जब हेयर मास्क तैयार हो जाए, तो इसे ब्रश या उंगलियों की मदद से बालों की जड़ों में लगाएं। धीरे-धीरे इसे बालों की लंबाई तक ले जाएं। ध्यान रखें कि स्कैल्प अच्छे से कवर हो जाए, क्योंकि डैंड्रफ की समस्या वहीं से शुरू होती है। मास्क लगाने के बाद बालों को हल्के हाथों से बांध लें और 30 से 40 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी और माइल्ड शैंपू से बाल धो लें। पहली बार में ही बालों में सॉफ्टनेस और हल्कापन महसूस होगा।
मेथी दाना मिलाने से कैसे बढ़ता है असर
अगर आप चाहें तो इस गुड़हल पाउडर हेयर मास्क में मेथी दाना पाउडर भी मिला सकती हैं। मेथी बालों को मजबूत बनाने में मदद करती है और हेयर फॉल को कम करती है। जिन लोगों के बाल बहुत ज्यादा झड़ते हैं या पतले हो गए हैं, उनके लिए गुड़हल और मेथी का कॉम्बिनेशन काफी फायदेमंद साबित होता है। इससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और धीरे-धीरे बालों की घनता बढ़ने लगती है।
कितनी बार करें गुड़हल हेयर मास्क का इस्तेमाल
ब्यूटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार किया जा सकता है। इससे ज्यादा बार लगाने की जरूरत नहीं होती। नियमित और सही तरीके से इस्तेमाल करने पर इसका असर 2 से 3 हफ्तों में नजर आने लगता है। डैंड्रफ कम होने लगता है, बालों का झड़ना घटता है और बाल ज्यादा सॉफ्ट और शाइनी दिखने लगते हैं।





