MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

सैलून से भी बेहतर रिजल्ट देगा ये घरेलू कलौंजी हेयर मास्क, बस लगाने का तरीका जान लें

Written by:Bhawna Choubey
Published:
कलौंजी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और पोषक तत्व बालों को जड़ से मजबूत बनाते हैं और डैंड्रफ की समस्या खत्म करते हैं। घर पर बना कलौंजी हेयर मास्क न सिर्फ हेयर फॉल को कम करता है बल्कि बालों में नेचुरल शाइन और हेल्दी ग्रोथ भी लाता है।
सैलून से भी बेहतर रिजल्ट देगा ये घरेलू कलौंजी हेयर मास्क, बस लगाने का तरीका जान लें

बालों का झड़ना, डैंड्रफ और रूखापन आजकल आम समस्या बन चुकी है। महंगे हेयर प्रोडक्ट्स भी कई बार मनचाहा रिजल्ट नहीं देते। ऐसे में नेचुरल नुस्खे सबसे बेहतर साबित हो सकते हैं, और कलौंजी हेयर मास्क उनमें से एक है।

कलौंजी यानी ब्लैक सीड्स में आयरन, कैल्शियम, ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो बालों की जड़ों को पोषण देते हैं और स्कैल्प को हेल्दी बनाते हैं। इस लेख में जानें घर पर कलौंजी हेयर मास्क बनाने और इस्तेमाल करने का आसान तरीका।

कलौंजी हेयर मास्क से बालों को मिलेगा नया जीवन

1. कलौंजी के फायदे बालों के लिए

कलौंजी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाते हैं, जिससे हेयर ग्रोथ तेज होती है। इसके एंटी-फंगल गुण डैंड्रफ को खत्म करते हैं और खुजली से राहत देते हैं। नियमित इस्तेमाल से बालों का झड़ना कम होता है और उनमें नेचुरल शाइन आती है।

2. कलौंजी हेयर मास्क बनाने का तरीका

एक टेबलस्पून कलौंजी के बीज रातभर पानी में भिगो दें। सुबह इन्हें पीसकर पेस्ट बना लें। इसमें 2 टेबलस्पून नारियल तेल या ऑलिव ऑयल मिलाएं। चाहें तो इसमें दही भी डाल सकते हैं, जिससे बालों को अतिरिक्त नमी और स्मूदनेस मिलेगी।

3. हेयर मास्क का इस्तेमाल और टिप्स

तैयार पेस्ट को स्कैल्प से लेकर बालों की पूरी लंबाई तक लगाएं। 30-40 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी और माइल्ड शैम्पू से धो लें। हफ्ते में कम से कम 1-2 बार इसका इस्तेमाल करें। नियमित उपयोग से 3-4 हफ्तों में फर्क साफ दिखने लगेगा।