रक्षाबंधन सिर्फ भाई की कलाई पर राखी बांधने तक सीमित नहीं रहा, अब ये त्योहार बन चुका है स्टाइल और सेल्फ एक्सप्रेशन का। लड़कियां हर साल कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं, फिर चाहे वो आउटफिट हो, राखी हो या फिर मेहंदी डिज़ाइन। इस बार 2025 में एक नया ट्रेंड वायरल हो रहा है, ब्रेसलेट वाली मेहंदी।
ब्रेसलेट मेहंदी डिज़ाइन वो है जो देखने में एकदम रियल ब्रेसलेट जैसा लगता है, लेकिन वो पूरी तरह से मेहंदी से बना होता है। ये डिजाइन खासतौर पर उन लड़कियों के लिए है जो पारंपरिक लुक के साथ थोड़ा ग्लैमर भी चाहती हैं। सोशल मीडिया पर भी इस डिजाइन की खूब चर्चा हो रही है।
क्यों वायरल हो रही है ब्रेसलेट वाली मेहंदी डिज़ाइन?

ब्रेसलेट लुक, नया कॉम्बिनेशन

ब्रेसलेट मेहंदी डिज़ाइन कलाई को इस तरह से कवर करती है जैसे आपने असली ब्रेसलेट पहन रखा हो। इसमें गोल शेप, मोटिफ्स, फूलों के पैटर्न और नेट डिज़ाइनों का इस्तेमाल होता है। खास बात ये है कि इसे हाथ की कलाई तक सीमित रखा जाता है जिससे ये स्टाइलिश और एलिगेंट दिखता है।
दुल्हनों से लेकर कॉलेज गर्ल्स तक को पसंद

रक्षाबंधन 2025 के लिए मेहंदी आर्टिस्ट्स पहले से ही इस डिजाइन को प्रमोट कर रहे हैं। इंस्टाग्राम , पिनटेरेस्ट और तमाम सोशल मीडिया पर ब्रेसलेट मेहंदी डिज़ाइनों की सैकड़ों रील्स और फोटोज़ वायरल हो चुकी हैं। खासकर नई जनरेशन इसे बहुत पसंद कर रही है क्योंकि ये सिंपल, ट्रेंडी और फोटो-फ्रेंडली भी है।
आसान और फास्ट

अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है और फिर भी आप कुछ डिफरेंट करना चाहती हैं, तो ब्रेसलेट मेहंदी डिज़ाइन आपके लिए परफेक्ट है। ये जल्दी बनती है, दिखने में खास लगती है और इसमें ज्यादा गाढ़ी मेहंदी की जरूरत भी नहीं होती। यही वजह है कि रक्षाबंधन के मौके पर इसकी डिमांड हर शहर में तेजी से बढ़ रही है।





