MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

भाई की शादी में लगना चाहती हैं सबसे अलग और खूबसूरत, बहुत काम की है ये Wedding Makeup टिप्स

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
खूबसूरत दिखना हर लड़की को पसंद होता है और इसके लिए वह मेकअप का इस्तेमाल जरूर करती है। अगर आप भी सुंदर दिखना चाहती हैं, वह भी अपने भाई की शादी में तो हम आपको कुछ मेकअप टिप्स देते हैं।
भाई की शादी में लगना चाहती हैं सबसे अलग और खूबसूरत, बहुत काम की है ये Wedding Makeup टिप्स

Wedding Makeup: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और शहनाइयां गूंजने लगी है। हम सभी जानते हैं की शादी का दिन कितना खास होता है। यह दिन न सिर्फ जिनकी शादी है उनके लिए बल्कि घर के सदस्यों के लिए भी बेहद खास होता है। दूल्हा दुल्हन के साथ उनके भाई, बहन और दोस्त सभी सबसे अच्छा दिखना चाहते हैं। जिस बहन के भाई की शादी होती है, वह भी इस दिन बिल्कुल परफेक्ट दिखना चाहती है। अब परफेक्ट दिखने में आउटफिट के साथ मेकअप का सही होना भी जरूरी है।

मेकअप एक ऐसी चीज है जो हमारी खूबसूरती को एनहांस करने का काम करता है। अगर आप दूल्हे की बहन है तो मेकअप का सही चुनाव आपकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करेगा। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिन्हें आपको जरूर ट्राई करना चाहिए इससे आप बहुत सुंदर नजर आएंगी।

करें परफेक्ट वेडिंग मेकअप (Wedding Makeup)

नेचुरल बेस

शादी के मौके पर हैवी मेकअप से बचना चाहिए। इसकी जगह अगर सॉफ्ट और नेचुरल बेस अप्लाई किया जाए तो फ्रेश और ग्लोइंग लुक मिलता है। शुरुआत एक अच्छे प्राइमर से होनी चाहिए ताकि मेकअप लंबे समय तक टिका रहे। इसके बाद फाउंडेशन या बीबी क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है। याद रखें यह आपकी स्किन टोन से मैच करती हुई होनी चाहिए। इसके बाद कंसीलर से डार्क सर्कल और स्पॉट्स को छुपा लें।

आंखों का मेकअप

चेहरा आकर्षक लगे इसके लिए आंखों का सुंदर दिखने बहुत जरूरी है। आप ग्लिटर आईशैडो, शिमरी आईज या फिर स्मोकी आईज ट्राई कर सकती हैं। अच्छा लुक मिले इसके लिए मस्कारा अप्लाई किया जा सकता है। अगर आपको पसंद है तो आईलैशेज भी इस्तेमाल की जा सकती है। आंखें उभरी हुई लगे इसके लिए हल्के आईलाइनर का इस्तेमाल करें। ब्राउन और गोल्डन शेड भी आंखों को खूबसूरत बनाने का काम करता है।

सही ब्लश और हाइलाइटर

ब्लश और हाइलाइटर चेहरे को सॉफ्ट और ग्लोइंग लुक देने का काम करते हैं। हल्के पिक और पिच शेड्स का चुनाव करना सही रहेगा। इसे आपके गालों के ऊपरी हिस्से और माथे पर लगाना होगा। हाइलाइटर लगाएंगे तो आपका चेहरा शाइन करेगा और स्किन फ्रेश नजर आएगी।

परफेक्ट शेड लिपस्टिक

होठों के लिए आप रेड, मैरून या लाइट न्यूड रंग का इस्तेमाल कर सकती हैं। शादी के मौके पर यह आपको बोल्ड लुक देने का काम करेंगे। अगर आपको सॉफ्ट लुक चाहिए तो गुलाबी रंग की लिपस्टिक या ग्लॉस लगाया जा सकता है।