राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायक विचारों को आधुनिक संदर्भ में प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज का युवा उनका उत्तराधिकारी है जो देश को आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने की दिशा में आगे लेकर जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न युवाओं को राज्यस्तरीय विवेकानंद यूथ अवॉर्ड से सम्मानित भी किया। इसी के सात खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत 5 मल्टीपर्पज हॉल का लोकार्पण एवं 3 ग्रामीण स्टेडियम का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का अटल विश्वास था कि भारत अपने आत्मगौरव, युवा शक्ति और आध्यात्मिक चेतना के बल पर एक दिन फिर विश्वगुरु बनेगा। उन्होंने कहा कि”पीएम मोदी के नतृत्व में आज हम उस सपने को मूर्त रूप लेते देख रहे हैं। अब भारत के बगैर दुनिया का काम नहीं चलता। यह हमारी नई ताकत और सामर्थ्य है।”
सीएम योगी ने दिए विवेकानंद यूथ अवॉर्ड
राष्ट्रीय युवा दिवस पर राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने विवेकानंद यूथ अवॉर्ड का वितरण भी किया। व्यक्तिगत श्रेणी में 10 युवाओं को सम्मानित किया गया, जबकि मंगल दल श्रेणी में चयनित युवा एवं महिला समूहों को उनके उत्कृष्ट सामाजिक और रचनात्मक योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही खेल अधोसंरचना को सुदृढ़ करने के लिए करीब 47 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया, जिनमें खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत मल्टीपर्पज हॉल और ग्रामीण स्टेडियम शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा ‘विश्वगुरु बनने का सपना मूर्त रूप ले रहा है’
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित सीएम योगी ने कहा कि जब मुट्ठी भर विदेशी आक्रांताओं ने भारत को गुलाम बनाने में सफलता पाई, उस कालखंड में स्वामी विवेकानंद ने राष्ट्र को यह विश्वास दिलाया कि भारत की शक्ति उसकी संस्कृति, आध्यात्मिक चेतना और युवा ऊर्जा में निहित है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के मूल मंत्र को दोहराते हुए कहा कि लक्ष्य पर एकाग्रता, संकल्प पर दृढ़ता और कर्म में निरंतरता इन तीनों के बिना न तो व्यक्तिगत जीवन में और न ही राष्ट्रीय जीवन में सफलता संभव है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का विश्वास था कि भारत फिर से अपनी आत्म गौरव, युवा शक्ति और आध्यात्मिक चेतना के बल पर विश्वगुरु के रूप में स्थापित होगा और इसमें आज का भारत उस दृष्टि को साकार करता है।
सरकारी योजनाओं की जानकारी दी
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों का उल्लेख भी किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन “खेलोगे तो खिलोगे” का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में खेल, कौशल विकास और रोजगार को प्राथमिकता दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अब तक लगभग 9 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान की गई हैं, जिससे भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित हुई है और युवाओं के साथ किसी भी प्रकार के भेदभाव या अनियमितता की गुंजाइश समाप्त हुई है। उन्होंने इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए संचालित योजनाओं की भी जानकारी भी और कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कई योजनाएं शुरु की गई हैं ताकि युवा स्वयं का उद्यम स्थापित कर सकें और रोजगार के नए अवसर सृजित हो सकें।




