MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

बुरहानपुर: गणेश विसर्जन के दौरान पथराव, तीन लोग घायल, गांव में तनावपूर्ण हालात

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
Burhanpur: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के बिरोदा गांव में गणेश विसर्जन के दौरान उपजे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए पथराव में तीन लोग घायल हो गए। हालात को काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बुरहानपुर: गणेश विसर्जन के दौरान पथराव, तीन लोग घायल, गांव में तनावपूर्ण हालात

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से गणेश विसर्जन के दौरान तनाव फैलने की खबर सामने आई है। लालबाग थाना क्षेत्र के बिरोदा गांव में उस समय हालात बिगड़ गए जब प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। अचानक हुए इस हमले में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस बल तैनात किया और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। देर रात तक गांव में तनाव बना रहा, वहीं हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव कर दोषियों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की।

घटना और इसके बाद का माहौल

पथराव से गांव में तनाव फैला

गणेश विसर्जन के शांतिपूर्ण माहौल को उस समय धक्का लगा जब प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। इससे भगदड़ मच गई और तीन लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस-प्रशासन की सख्ती

 

घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया ताकि स्थिति काबू में लाई जा सके। प्रशासन का कहना है कि दोषियों की पहचान की जा रही है और किसी भी कीमत पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

राजनीतिक दबाव और प्रदर्शन

घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने स्थानीय थाने का घेराव किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई। प्रदर्शनकारियों ने यह भी मांग की कि दोषियों के मकान तोड़े जाएं। इस बीच बीजेपी विधायक अर्चना चिटनिस भी देर रात तक थाने में मौजूद रहीं और प्रशासन पर सख्त कार्रवाई का दबाव बनाती रहीं। बताया जा रहा है कि वह रात 2 बजे तक बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ थाने में डटी रहीं।

स्थिति पर प्रशासन की नजर

शांति बनाए रखने की अपील

पुलिस ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है लेकिन एहतियात के तौर पर गांव में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

घायलों का इलाज जारी

पथराव में घायल हुए नीरज महाजन और रुद्राज महाजन का अस्पताल में इलाज जारी है। ड्यूटी डॉक्टर छोटूसिंह ने बताया कि दोनों की हालत स्थिर है और घबराने की जरूरत नहीं है।

प्रशासन का सख्त रुख

अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि गांव में अमन-शांति बहाल करने के लिए प्रशासन हर जरूरी कदम उठा रहा है।

शेख़ रईस, बुरहानपुर