भारतीय रेलवे लगातार यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। खासकर त्योहारों, छुट्टियों और सर्दियों के सीजन में ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने मचिमिपटनम से अजमेर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है, जिससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
इस स्पेशल ट्रेन की खास बात यह है कि यह मध्य प्रदेश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों इटारसी जंक्शन और भोपाल जंक्शन पर भी रुकेगी। ऐसे में एमपी के यात्रियों को न केवल कन्फर्म सीट मिलने की संभावना बढ़ेगी, बल्कि उन्हें वैकल्पिक ट्रेन का भी सहारा मिलेगा।
एमपी के यात्रियों को क्यों मिलेगी खास राहत
मचिमिपटनम से अजमेर के बीच शुरू की गई यह स्पेशल ट्रेन खास तौर पर उन यात्रियों के लिए राहत लेकर आई है, जिन्हें दक्षिण भारत से राजस्थान या मध्य प्रदेश आना-जाना होता है। भोपाल और इटारसी दोनों बड़े रेलवे स्टेशन हैं, जहां से प्रदेश के कई जिलों के लोग सफर करते हैं। इस ट्रेन के यहां रुकने से यात्रियों को अब दूसरी ट्रेन खोजने की परेशानी नहीं होगी।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस ट्रेन के स्टॉपेज से भोपाल रेल मंडल के यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा। भोपाल, होशंगाबाद, विदिशा, रायसेन और आसपास के इलाकों के लोग आसानी से इस ट्रेन में चढ़ सकेंगे। वहीं इटारसी जंक्शन पर रुकने से बैतूल, हरदा, खंडवा और आसपास के जिलों के यात्रियों को भी लंबी दूरी की यात्रा में सहूलियत मिलेगी।
मचिमिपटनम-अजमेर स्पेशल ट्रेन का पूरा टाइम टेबल
रेलवे की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 07274 मचिमिपटनम-अजमेर स्पेशल ट्रेन 21 दिसंबर 2025 को सुबह 10 बजे मचिमिपटनम से रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन रात 11 बजे इटारसी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद रात 12 बजकर 55 मिनट पर भोपाल जंक्शन पहुंचेगी।
भोपाल से आगे बढ़ते हुए यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर अजमेर पहुंचेगी। वापसी की बात करें तो गाड़ी संख्या 07275 अजमेर-मचिमिपटनम स्पेशल ट्रेन 28 दिसंबर 2025 को सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर अजमेर से चलेगी। यह ट्रेन रात 9 बजकर 10 मिनट पर भोपाल पहुंचेगी और फिर रात 11 बजकर 30 मिनट पर इटारसी जंक्शन पहुंचेगी। यह समय-सारणी यात्रियों को अपनी यात्रा सही तरीके से प्लान करने में मदद करेगी।
भोपाल रेल मंडल ने पूरी की सभी तैयारियां
भोपाल रेल मंडल ने इस स्पेशल ट्रेन के संचालन को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली हैं। अधिकारियों का कहना है कि प्लेटफॉर्म व्यवस्था, सिग्नल सिस्टम और कोच मैनेजमेंट को लेकर साफ निर्देश दिए जा चुके हैं, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। रेलवे ने साफ किया है कि यात्रियों की सुविधा उनकी पहली प्राथमिकता है। अगर आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या और बढ़ती है, तो जरूरत पड़ने पर और भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती हैं।
IRCTC और 139 से जरूर चेक करें ट्रेन की जानकारी
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर से पहले और सफर के दौरान ट्रेन की स्थिति जरूर चेक करते रहें। सर्दियों के मौसम में कोहरे की वजह से ट्रेनों के लेट होने की संभावना बनी रहती है। यात्री IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए ट्रेन का स्टेटस देख सकते हैं। इसके अलावा रेलवे की हेल्पलाइन 139 पर कॉल या मैसेज करके भी ट्रेन से जुड़ी ताजा जानकारी ली जा सकती है। रेलवे लगातार ट्रेनों की जानकारी अपडेट कर रहा है।
कोहरे और सर्दी की वजह से क्यों लेट हो रही हैं ट्रेनें
उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसका सीधा असर ट्रेन संचालन पर पड़ रहा है। खासकर दिल्ली रूट और उत्तर भारत की ओर जाने वाली कई ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चल रही हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रेनों की रफ्तार कम रखी जा रही है। इसी वजह से ट्रेनें लेट हो सकती हैं। ऐसे में यात्रियों को सलाह दी गई है कि स्टेशन जाने से पहले ट्रेन का लाइव स्टेटस जरूर देख लें।





