क्या आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। अगर ऐसा है तो आपके लिए यह खबर काम की होने वाली है। बता दें कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा युवाओं को सुनहरा मौका दिया जा रहा है। बेल गाजियाबाद यूनिट ने सत्र 2025-26 के लिए ग्रेजुएट और डिप्लोमा ट्रेनी की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत कुल 174 पदों पर ट्रेनी चुने जाएंगे, जिनमें 84 पद ग्रेजुएट प्रशिक्षु के लिए और 90 पद डिप्लोमा प्रशिक्षुओं के लिए रखे गए हैं।
ऐसे में अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं कि इसके लिए क्या योग्यता रखी गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है, साथ ही आवेदन कैसे किया जा सकता है।
जानिए क्या रखी गई है योग्यता?
सबसे पहले योग्यता पर नजर डालें तो बता दें कि अगर आप ग्रेजुएट प्रशिक्षु के पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित इंजीनियरिंग शाखा में बीई या बीटेक की डिग्री होना अनिवार्य है। इंजीनियरिंग की इन शाखाओं में मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के अलावा सिविल इंजीनियरिंग को शामिल किया गया है। इसके अलावा संस्थान एआईसीटीई या भारत सरकार से मान्यता प्राप्त होना चाहिए। वहीं अगर आप डिप्लोमा प्रशिक्षु पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास संबंधित इंजीनियरिंग शाखा में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। सबसे अहम बात यह है कि उम्मीदवार की डिग्री या डिप्लोमा 31 दिसंबर 2022 या उसके बाद पूरा होना चाहिए। इससे पहले के पासआउट उम्मीदवारों के लिए यह भर्ती नहीं की जा रही है।
उम्र सीमा
वहीं उम्र सीमा पर नजर डालें तो बता दें कि डिप्लोमा प्रशिक्षु पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के मुताबिक उम्र में छूट मिलेगी। इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर रखी गई है।
चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रोसेस?
ऐसे में अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो आपको भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। जानकारी दे दें कि चयन प्रक्रिया को दो भागों में बांटा गया है। स्नातक प्रशिक्षु पदों के लिए चयन प्रक्रिया वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए आयोजित की जाएगी। इंटरव्यू 16 और 17 जनवरी 2026 को बेल गाजियाबाद परिसर में आयोजित किए जाएंगे। वहीं डिप्लोमा प्रशिक्षु पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से उनके संबंधित विषयों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।





