रेलवे भर्ती बोर्ड ने आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती (Railway Recruitment 2025) के लिए शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर से शुरू होने वाली है। आरआरबी के किसी भी वेबसाइट (जैसे कि https://rrbbhopal.gov.in/) पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। अप्लाई करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2026 है। डिटेल नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा, जिसमें भर्ती प्रक्रिया से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध होगी। इसे पढ़ने के बाद ही आवेदन करने की सलाह कैंडीडेट्स को दी जाती है।
रिक्त पदों की संख्या कुल 311 है। जिसमें से सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर के लिए 15, लैब असिस्टेंट ग्रेड 3 के लिए 39, चीफ लॉ असिस्टेंट के लिए 22, जूनियर ट्रांसलेटर (हिंदी) के लिए 202, स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर के लिए 24, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के लिए 7 और साइंटिफिक असिस्टेंट ट्रेनिंग के लिए दो पद खाली हैं। इसके अलावा वैकेंसी को कैटिगरी वाइज भी विभाजित किया जाएगी।
इन बातों का रखें ख्याल
आवेदन के दौरान सारी जानकारी उम्मीदवारों को आधार के जरिए वेरीफाई करने की सलाह दी गई है। इससे पहले आधार में नाम और जन्मतिथि सही होनी चाहिए। डिटेल्स जन्म प्रमाण पत्र या कक्षा दसवीं पासिंग सर्टिफिकेट के अनुरूप होनी चाहिए। इसके अलावा रेलवे ने आधार में आप फोटो और बायोमैट्रिक अपडेट करने की सलाह भी दी है।
कौन भर सकता है फॉर्म?
- चीफ असिस्टेंट पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी के लॉ में डिग्री के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र में 3 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए।
- एलएलबी की योग्यता के सा क्रिमिनल लॉ एंड प्रॉसीक्यूशन में अनुभव वाले उम्मीदवार पब्लिक प्रॉसिक्यूटर पद पर आवेदन कर सकते हैं।
- साइंटिफिक अस्सिटेंट असिस्टेंट ट्रेनिंग पद के लिए संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
- जूनियर ट्रांसलेटर हिंदी के लिए डिप्लोम इन लेबर/ सोशल वेलफेयर/एलएलबी/ एमबीए इन एचआर की योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
- लैब असिस्टेंट ग्रेड 3 पद के करने के लिए साइंस के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी की योग्यता होना भी।
ऐसे होगा चयन
चयन प्रक्रिया में चार चरण शामिल होंगे। पहला चरण कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का होगा , जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। इसकी अवधि 1 घंटे 30 मिनट होगी। सही उत्तर पर एक अंक मिलेंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होगा। चयनित उम्मीदवारों स्किल टेस्ट, ट्रांसलेशन टेस्ट या परफॉर्मेंस टेस्ट में शामिल होने की अनुमति होगी। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण होगा।
इतनी है सैलेरी
सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर, जूनियर ट्रांसलेटर, स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर और साइंटिफिक असिस्टेंट ट्रेनिंग पद पर नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को सातवें सीपीसी पे लेवल 6 के तहत 35,400 रुपये इनिशियल पे मिलेगा। वहीं चओफ लो असिस्टेंट और पब्लिक इंस्पेक्टर पद पर नियुक्ति के बाद लेवल 7 के तहत 44,900 रुपये इनिशियल पे दिया जाएगा लैब असिस्टेंट ग्रेड 3 पद पर नियुक्ति के बाद लेवल 2 के तहत 19,900 रुपये इनिशियल पे मिलेगा।
रेलवे भर्ती 2025 नोटिफिकेशन यहाँ देखें




