MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

UGC का अहम नोटिस, ये 3 यूनिवर्सिटी फर्जी, भूलकर भी न लें एडमिशन

Published:
यूजीसी ने तीन यूनिवर्सिटी को फेक घोषित किया है। नोटिस जारी किया गया है। इन संस्थानों को किसी प्रकार की डिग्री देने की अनुमति नहीं है। स्टूडेंट्स और अभिभावकों को अलर्ट किया गया है। 
UGC का अहम नोटिस, ये 3 यूनिवर्सिटी फर्जी, भूलकर भी न लें एडमिशन

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली में स्थित तीन संस्थाओं को लेकर महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। यूजीसी में संज्ञान में आया कि कुछ संस्थान बिना अनुमति डिग्री/डिप्लोमा ऑफर कर रहे हैं, जो नियमों के खिलाफ है। इन संस्थानों द्वारा प्रदान की गई डिग्री को भी वैध नहीं माना जाता। आयोग ने इन्हें फर्जी संस्थानों की सूची में शामिल किया है। जिसे आम नागरिक ऑफिशियल वेबसाइट www.ugc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

इस लिस्ट में सर्व भारतीय शिक्षा पीठ देवनूर मेन रोड, विजय नगर तुमकुर कर्नाटक, नेशनल बैकवर्ड कृषि विद्यापीठ, तड़वाल ताल, अक्कलकोट सोलापुर महाराष्ट्र और दिल्ली में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट सॉल्यूशन शामिल हैं। नोटिस में आयोग ने बताया है कि इन तीनों संस्थानों को न तो UGC और न ही AICTE या किसी अन्य वैधानिक निकाय ने डिग्री या डिप्लोमा ऑफर करने की अनुमति दी है

डिग्री और डिप्लोमा नहीं होगा मान्य 

यूजीसी ने विद्यार्थी, अभिभावक और जनता को तीनों संस्थानों को लेकर सतर्क किया है। साथ ही यहां दाखिला न लेने की सलाह दी गई है। इन कॉलजों द्वारा दी गई डिग्री या डिप्लोमा उच्च शिक्षा या किसी भी सरकारी रोजगार के लिए मान्य नहीं होगा। जिसके कारण यह विद्यार्थियों के करियर के लिए खतरा बन सकता है। जॉब की तलाश में भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

देश में 29 यूनिवर्सिटी फर्जी 

देश में फर्जी विश्वविद्यालय की संख्या अब बढ़कर 29 हो चुकी है। दिल्ली में कुल 12 फेक यूनिवर्सिटी हैं, जिसमें कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड दरियागंज, यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, वोकेशनल यूनिवर्सिटी, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड इंजीनियरिंग, इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग इत्यादि शामिल हैं। इसके अलावा केरल, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल में दो-दो यूनिवर्सिटी को फेक घोषित किया गया है। उत्तर प्रदेश में चार, अरुणाचल में एक, हरियाणा में एक और कर्नाटक में एक-एक फर्जी यूनिवर्सिटी है।

ऐसे डाउनलोड फेक यूनिवर्सिटी लिस्ट 

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://www.ugc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर HEIs के सेक्शन में जाकर फेक यूनिवर्सिटी लिस्ट के लिंक पर क्लिक।
  • पीडीएफ़ पेज खुलेगा। राज्यवार फर्जी फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट नजर आएगा/
  • इसे अच्छे से चेक करें और डाउनलोड कर लें।
  • भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार इसका प्रिन्ट आउट निकाल कर भी रख सकते हैं।
यूजीसी फेक यूनिवर्सिटी लिस्ट